गिरिडीह : बेंगाबाद चौक से उचक्कों ने एक माह में उड़ाये ढाई लाख रुपये
बेंगाबाद चौक में इन दिनों उचक्कों की सक्रियता से ग्रामीण परेशान है. उचक्के बैंक ग्राहकों को अपना निशाना बना रहे हैं. बैंक से राशि निकासी के बाद उचक्के उनके पीछे लग जाते हैं और मौका देख राशि लेकर फरार हो जाते हैं.
बेंगाबाद चौक में इन दिनों उचक्कों की सक्रियता से ग्रामीण परेशान है. उचक्के बैंक ग्राहकों को अपना निशाना बना रहे हैं. बैंक से राशि निकासी के बाद उचक्के उनके पीछे लग जाते हैं और मौका देख राशि लेकर फरार हो जाते हैं. नवंबर माह में तीन बैंक ग्राहकों से दो लाख 54 हजार की राशि छिनतई हुई है. उचक्के इतनी सफाई से अपने काम को अंजाम देते हैं कि ग्राहक को इसकी भनक भी नहीं लगती है. परेशान पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, लेकिन हर बार की जांच सीसीटीवी कैमरे में जाकर अटक जाती है. एक भी मामले का उद्भेदन नहीं होने से उचक्कों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
कब कब हुई घटना
फिटकोरिया पंचायत के अंबाटांड़ निवासी सोमर विश्वकर्मा की एनएच पर रातडीह गांव में लोहे की दुकान है. तीन नंवबर को वह बैंक ऑफ इंडिया बेंगाबाद शाखा से 19 हजार निकाल कर थैला में रखा और पैदल दुकान जाने लगा. बाइक सवार दो उचक्का उसकी दुकान तक पहुंचे और एक ने उसे बातों में उलझा दिया. इसी दौरान दूसरा उचक्का थैला झपटकर बाइक से फरार हो गया. यूनियन बैंक बेंगाबाद शाखा में बैंक सखी का काम करने वाली महुआर निवासी लक्ष्मी देवी अपने बैग में 70 हजार रखकर आवश्यक काम से बेंगाबाद बाजार गयी. एक दुकान में कुछ सामान खरीदने के बाद जब बैग देखा तो पता चला कि राशि गायब है. इधर, फिटकोरिया निवासी मो नेजाब अपने घर में किराना दुकान के साथ सीएसपी का भी संचालन करता है. वह 30 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ बैंक ऑफ इंडिया बेंगाबाद शाखा से एक लाख 65 हजार की निकासी और बाइक की डिक्की में रख दिया. वह पत्नी के साथ बेंगाबाद के एक किराना दुकान पहुंचे. खरीदारी कर वापस लौटे तो देखा कि डिक्की तोड़कर उचक्के राशि लेकर फरार हो गये हैं. सभी घटनाओं में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
मामले का होगा उद्भेदन : थाना प्रभारी
बेंगाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि मामले पर नजर बनी हुई है. जल्द ही बड़ी सफलता मिलेगी और अपराधी गिरफ्तार किये जायेंगे.
Also Read: गिरिडीह : पिकअप वाहन समेत पांच गाय जब्त, चालक गिरफ्तार