गिरिडीह : जे गुरुजी ऐप को डाउनलोड करें स्कूली बच्चे, मिलेगा विषयवार कंटेंट, एक से 12 तक का कंटेंट हैं अपलोड
झारखंड शिक्षा परियोजना ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जे गुरुजी ऐप को डाउनलोड करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि इस ऐप पर कक्षा एक से 12 तक का विषयवार कंटेंट लोड किया गया है.
झारखंड शिक्षा परियोजना ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जे गुरुजी ऐप को डाउनलोड करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि इस ऐप पर कक्षा एक से 12 तक का विषयवार कंटेंट लोड किया गया है. अब स्कूली बच्चे इस ऐप को डाउनलोड कर अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुये परीक्षा दे सकते हैं. जो बच्चे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने जिले के 3156 सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को इस संबंध में पत्र भेज गया है. उनसे कहा गया है कि अब बच्चे जे गुरुजी ऐप के माध्यम से ही परीक्षा देंगे. कहा कि परियोजना के द्वारा प्रोजेक्ट रेल चलाया जा रहा है. इसमें सभी शनिवार को बच्चों से टेस्ट लिया जाता है. कहा कि अब बच्चों की पढ़ाई आसान करने के लिए जे गुरुजी ऐप आया है. इस ऐप के माध्यम से बच्चे अपनी पढा़ई में सुधार कर सकते हैं. ऐप पर सभी विषय के कंटेंट डाल दिये गये हैं. विशेष रूप से अंग्रेजी, विज्ञान व गणित विषय पर विशेष फोकस किया गया है. इस संबंध में डीइओ मानना है कि आइएससी करने के बाद बच्चों का झुकाव इंजीनियरिंग व मेडिकल की ओर अधिक रहता है. इसी कारण बच्चे दसवीं बोर्ड परीक्षा के बाद प्लस टू में विज्ञान विषय को चुनते हैं. क्योंकि, मेडिकल व इंजीनियरिंग में रोजगार के अनेकों अवसर हैं. डीइओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि इसी ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.
Also Read: झारखंड : गिरिडीह कॉलेज के इंटर साइंस की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या