गिरिडीह : टैंकर से टकरायी स्कार्पियो, महिला समेत छह घायल

बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो आगे चल रही एक टैंकर से टकरा गयी. इसमें स्कार्पियो सवार दो महिला समेत छह लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2023 8:23 AM

बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो आगे चल रही एक टैंकर से टकरा गयी. इसमें स्कार्पियो सवार दो महिला समेत छह लोग घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह चार बजे की है. स्कार्पियो संख्या जेएच 10सीएस 0051 धनबाद की ओर जा रही थी. तिरला मोड़ के समीप आगे चल रही टैंकर से टकरा गयी. घटना के बाद भीड़ जमा हो गयी. सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी. इधर घटना में चालक को गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया. घायलों में महिला में उमा देवी, अनिकेत कुमार, कुणाल कुमार शामिल है. सभी धनबाद के रहने वाले हैं. घटना में दो बच्चे भी शामिल हैं. स्कार्पियो की गति काफी तेज थी. सभी सवार एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो बनारस से गंगा स्नान कर धनबाद लौट रहे थे. घटनास्थल पर पहुंची बगोदर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

मारपीट में महिला घायल

बिरनी ओपी क्षेत्र के भरकट्टा केंदुआ छठ पूजा में मायके आयी महिला के साथ गांव के ही गोतिया ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला धुरगडगी निवासी संतोष राणा की 22 वर्षीय पत्नी काजल देवी है. महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. महिला की मां मीणा देवी ने बताया कि पुत्री छठ पूजा में ससुराल धुरगड़गी से घर केंदुआ आयी थी. बुधवार सुबह गांव के ही गोतिया राजू विश्वकर्मा का पुत्र सोनू कुमार ने बच्चा के विवाद में पुत्री को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है.

Also Read: गिरिडीह : पाइप कंपनी के कर्मी से लूट, दो हिरासत में

Next Article

Exit mobile version