12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : एसडीओ ने की मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विशालदीप खलको ने बुधवार को सदर प्रखंड के सभागार में बूथ लेबल पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

आरिफ अंसारी, गिरिडीह : एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विशालदीप खलको ने बुधवार को सदर प्रखंड के सभागार में बूथ लेबल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 विषय पर चर्चा की गयी. फॉर्म 6, 7, 8 एवं 6बी पर विशेष रूप से चर्चा हुई. एसडीओ ने स्वच्छ मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया. ब्लैक एंड वाइट तथा खराब फोटोग्राफ पर भी की जगह साफ सुथरा फोटो प्राप्त करने की बात कही. ई-विद्यावाहिनी के तहत प्री फील्ड फॉर्म 6 के बारे में अधिकारियों को विशेष रूप से बताया.

वही 01.01.2024 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है वैसे युवकों का मतदाता सूची में नाम चढ़ाया जायेगा. एक अप्रैल 2024 को विशेष अभियान के तहत युवकों का नाम चढ़ेगा. इसके बाद एक जुलाई 2024 तथा एक अक्तूबर 2024 में 18 वर्ष पूरा होने वाले युवकों का मतदाता सूची में नाम चढ़ेगा. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो. असलम, बीइइओ मदन कुमार सिन्हा व सविता कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार, पीयूष कुमार समेत सभी सीआरपी, बीआरपी व बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह : नौकाडीह में कुएं से शव बरामद, हत्या की आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें