झारखंड: नप गए गांडेय के थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव, गिरिडीह एसपी ने किया लाइन हाजिर, ये हैं गंभीर आरोप

आंगनबाड़ी सेविका के साथ थाने में दुर्व्यवहार किए जाने का मामला भी पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंचा था. इतना ही नहीं मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़कर छोड़ देने की भी बात सामने आयी है. कई शिकायतें मिलने के बाद गिरिडीह के सदर एसडीपीओ ने जांच की. इनकी अनुशंसा पर कार्रवाई की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | December 2, 2023 5:55 PM

गिरिडीह, राकेश सिन्हा: हठधर्मिता मामले में गांडेय के थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साकेत के खिलाफ गिरिडीह के एसपी को लगातार मनमानी करने, आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने समेत कई आरोप मिल रहे थे. पिछले दिनों एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ थाने में दुर्व्यवहार किए जाने का मामला भी पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंचा था. इतना ही नहीं मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़कर छोड़ देने की भी बात सामने आयी है. कई शिकायतें मिलने के बाद गिरिडीह के सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बिंदुवार जांच-पड़ताल की, जिसमें कई आरोपों की पुष्टि भी हुई है. जांच के बाद सदर एसडीपीओ ने एक रिपोर्ट गिरिडीह के एसपी को भेजी थी, जिस पर उन्हें लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया गया है. फिलहाल गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर कमाल खान को प्रभार दिया गया है, जो नये थाना प्रभारी के पदस्थापन तक दैनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे.

मंत्री के आगमन पर भी किया था उपेक्षापूर्ण व्यवहार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांडेय में पिछले दिनों एक कार्यक्रम में झारखंड सरकार के एक मंत्री पहुंचे थे. बताया जाता है कि प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए उस समय भी थाना प्रभारी साकेत सिविल ड्रेस में ही कार्यक्रम में पहुंच गये. इतना ही नहीं, आम आदमी से बहस के दौरान उन्होंने काफी हो-हल्ला भी किया था. बताया जाता है कि इन सभी बातों की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी गयी थी. एसडीपीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी साकेत के खिलाफ अनुशासनहीनता बरतने, हठधर्मिता अपनाने आदि का उल्लेख करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

Also Read: झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, लॉ एंड ऑर्डर, ईडी व मिशन 2024 को लेकर कही ये बात

गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव के खिलाफ ये हैं शिकायतें

गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव लाइन हाजिर किए गए हैं. इन पर हठधर्मिता का आरोप है. अपनी मनमानी करने, आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने समेत कई आरोप हैं. पिछले दिनों एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ थाने में दुर्व्यवहार किए जाने का मामला भी पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंचा था. मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़कर छोड़ देने की भी बात सामने आयी है. इनके खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद गिरिडीह सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मामले की जांच की. इसमें कई आरोपों की पुष्टि हुई. इसके बाद गिरिडीह एसपी को उन्हें लाइन हाजिर करने का आदेश दिया.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, आठ किलो का आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को ऐसे मिली कामयाबी

Next Article

Exit mobile version