26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के गांडेय में तेज रफ्तार कार ने खड़े वाहन में मारा धक्का, एक की मौत

गिरिडीह-जामताड़ा सड़क गांडेय बाजार देर रात को सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी गांडेय लाया गया. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी.

Giridih News: गिरिडीह-जामताड़ा सड़क गांडेय बाजार देर रात को सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी गांडेय लाया गया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी.

क्या है घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार गांडेय पावर हाउस में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भंडारा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में गिरिडीह बिजली विभाग के एक कर्मी चार पहिया वाहन संख्या जेएच 02बी एफ 9198 लेकर आये थे. इस बीच पावर हाउस के बिजली मिस्त्री शंभु वर्मा, सुनील कुमार और राजन मुर्मू उक्त वाहन से सामान की खरीदारी करने गांडेय बाजार के लिए निकले. इसी बीच कार ने नियंत्रित होकर गांडेय बाजार में खड़े एक 407 वाहन को धक्का मार दिया. इसमें वाहन में सवार तीनों युवक घायल हो गये.

गांडेय सीएचसी ले गये ग्रामीण

घटना के बाद ग्रामीण जुटे और घायल युवकों को इलाज के लिए गांडेय सीएचसी भेजा गया. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया, जहां इलाज के क्रम में राजन मुर्मू (32 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक धनबाद के गोविंदपुर का रहने वाला था. वह अपने रिश्तेदार के घर आया था और विश्वकर्मा पूजा में शामिल होने गांडेय पावर हाउस पहुंच गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, गांडेय पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आयी.

साइबर अपराध के तीन गिरफ्तार आरोपी गये जेल

छोटकी खरगडीहा के होटल में पार्टी रहे साइबर अपराध के तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक साइबर अपराधी पार्टी के लिए होटल में जमा हुए हैं. सूचना पर इंस्पेक्टर कमलेश पासवान के नेतृत्व में जवान होटल के पीछे पहुंचे और तीन को पकड़ लिया. वहीं, होटल के अंदर बैठे अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें