17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : तीन जैन मुनियों का हुआ पिच्छिका परिवर्तन, द्धालुओं ने मुनिश्री संध को नयी पिच्छिका प्रदान किया

श्री दिगंबर जैन गुणायतन शिखरजी पावन वर्षायोग 2023 पिच्छिका परिवर्तन रविवार को संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज व ससंध का पिच्छिका परिवर्तन किया गया.

श्री दिगंबर जैन गुणायतन शिखरजी पावन वर्षायोग 2023 पिच्छिका परिवर्तन रविवार को संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज व ससंध का पिच्छिका परिवर्तन किया गया. मुनिश्री संध को नयी पिच्छिका देने का सौभाग्य किशनगढ़ निवासी कंवर लाल जैन, अशोक जी, सुशीला जी पाटनी, सुरेश जी, शांता जी, विमल जी, तारिका जी, विनीत जी, शुचि जी, विकास जी, श्रद्धा, विनय, ईशा, विवेक, रिषभ, आदि, विवान, वान्या, अर्हन जी पाटनी आर के मार्बल परिवार को नयी पिच्छिका दिया गया. पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य भी किशनगढ़ निवासी पाटनी आरके मार्बल परिवार को मिला. परम पूज्य मुनिश्री 108 निर्वेगसागर जी महाराज को नयी पिच्छिका देने का सौभाग्य डॉ विजय जी चेतना जी जैन गंजबासौदा एवं पुरानी पिच्छिका लेने का महासौभाग्य अंकेश जी निशा जी जैन-गंजबासौदा को मिला तथा पूज्य मुनिश्री 108 शीतलसागर जी महाराज को नयी पिच्छिका देने का सौभाग्य रीना संजय जैन गुणायतन तथा वैभव जैन गुणायतन को प्राप्त हुआ.

वही पुरानी पिच्छिका लेने का महासौभाग्य इंदौर निवासी सरोज जी जैन, विनोद कुमार जी जैन आभा दीदी जी को मिला तथा पूज्य एलकश्री 105 निजानंदसागर जी महाराज को नयी पिच्छिका देने का सौभाग्य हितेंद्र जी जैन कोतमा सपरिवार व दीक्षा दीदी जी कोतमा एवं पुरानी पिच्छिका लेने का महासौभाग्य हरीश जी कांता जी जैन कागजी परिवार दिल्ली को सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सभी श्रद्धालुओं ने मुनिश्री संध को नयी पिच्छिका प्रदान करते हुए मुनिश्री संध से पुरानी पिच्छिका वापस ले ली. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Also Read: गिरिडीह : कैटरिंग दुकान में हुई चोरी का नगर पुलिस ने किा खुलासा, एक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें