Loading election data...

गिरिडीह : स्क्रैप लदा ट्रक पकड़ाया, चालक गिरफ्तार

जमुआ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर स्क्रैप लदा ट्रक संख्या जेच 12जे 7852 को पकड़ा. पुलिस ने ट्रक चालक कोडरमा जिले के नवलशाही निवासी राहुल दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जमुआ थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 1:36 AM

जमुआ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर स्क्रैप लदा ट्रक संख्या जेच 12जे 7852 को पकड़ा. पुलिस ने ट्रक चालक कोडरमा जिले के नवलशाही निवासी राहुल दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जमुआ थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने दी. बताया कि आर्थिक अपराध रोकने के लिए जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पेटहंडी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान कोडरमा की ओर से एक ट्रक को रोका गया. तलाशी में ट्रक में स्क्रैप मिला. ट्रक चालक कागजात के नाम पर चालान दिखाया. इसकी जांच खनन विभाग से करायी गयी तो चालान फर्जी निकला. चालान दूसरे ट्रक में इसका इस्तेमाल किया जा रहा था. बताया कि कांड दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रसेल वाइपर का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा

दोंदलो मुखिया व ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू किया गया. ढिबरा के बिसुन महतो के घर में रसेल वाइपर सांप होने की सूचना मुखिया तुलसी महतो को दी गयी. मुखिया अपने साथियों के साथ बिसुन के यहां पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर बोरा में डाल दिया. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी. सांप को करंबा स्थित नर्सरी में वन विभाग के कर्मचारी को सौंप दिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मौके पर राजीव कुमार, मनोज महतो, टेकलाल कुमार, सतीश कुमार, विजय पासवान, विजय कुमार, महेश सिंह आदि थे.

Also Read: गिरिडीह : छह मवेशी के साथ गौ तस्कर गिरफ्तार, हाथियों का उत्पात जारी, घरों को क्षतिग्रस्त कर चट कर गये अनाज

Next Article

Exit mobile version