गिरिडीह : डीटीओ के खिलाफ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप

गिरिडीह जिला परिवहन पदाधिकारी पदस्थापन के बाद से गिरिडीह और बाहरी गाड़ियों के मालिक एवं चालकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ दलाल किस्म के लोग जबरन ट्रक चालकों से अवैध उगाही कर रहे हैं. जिससे ट्रक चालकों को काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 11:09 AM
an image

गिरिडीह : गिरिडीह के डीटीओ शैलेष प्रियदर्शी के खिलाफ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. सोमवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ कंपू यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में ट्रक मालिक समाहरणालय पहुंचे और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन देकर डीटीओ के खिलाफ बेवजह ट्रक चालकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की. श्री यादव ने कहा कि गिरिडीह जिला परिवहन पदाधिकारी पदस्थापन के बाद से गिरिडीह और बाहरी गाड़ियों के मालिक एवं चालकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ दलाल किस्म के लोग जबरन ट्रक चालकों से अवैध उगाही कर रहे हैं. जिससे ट्रक चालकों को काफी परेशानी हो रही है.

मौके पर कलीम अंसारी, विपिन सिंह, मनोज सिंह, छोटेलाल यादव, कृष्णलाल यादव, गुड्डू सिंह, मो. राशिद, मंटू यादव, पिंटू साहू के अलावा काफी संख्या में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्य और आजसू छात्र संघ के सदस्य मौजूद थे. इधर मामले को लेकर डीटीओ शैलेष प्रियदर्शी ने बताया कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है. वह पूरी तरह से निराधार है. जिला प्रशासन के निर्देश पर ही वे वाहनों की जांच-पड़ताल और धर-पकड़ करते हैं. इस दौरान खुद परिवहन विभाग के कर्मी और पदाधिकारी रिस्क लेकर रात में वाहनों की चेकिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से 66 हजार रुपये जुर्माना वसूले जाने का आरोप लगाया जा रहा है उसके अधिकतर कागजात फेल है.

Also Read: गिरिडीह को जल्द मिलेगी चलंत फॉरेंसिक लैब की सौगात, विभिन्न कांडों के उद्भेदन में पुलिस को मिलेगी सहूलियत

Exit mobile version