12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : 61 मवेशी लदे दो ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर शनिवार की सुबह बगोदर थाना पुलिस ने मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है. दोनों वाहनों में कुल 61 मवेशी लोड थे, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर शनिवार की सुबह बगोदर थाना पुलिस ने मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है. दोनों वाहनों में कुल 61 मवेशी लोड थे, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने दोनों ट्रक के चालक छपरा जिले के नयागांव निवासी पन्नालाल यादव और जलालपुर निवासी जीतन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाबत बताया गया कि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी तस्करों बिहार से ट्रकों के माध्यम से मवेशियों बंगाल भेज रहे हैं. एसपी ने इसकी सूचना बगोदर-सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम देते हुए छाऐमारी करने का निर्देश दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ थाना प्रभारी और अन्य जवानों के साथ छापेमारी के लिए निकले. इसी दौरान टीम ने जीटी रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया. सभी वाहनों की तलाशी शुरू की गयी.

इसी दौरान बगोदर पुलिस ने जीटी रोड झरी पुल के समीप भाग रहे दो ट्रकों को पकड़ा. दोनों ट्रक तिरपाल से ढके हुए था. जब पुलिस ने दोनों ट्रकों की तलाशी ली तो इसमें मवेशी पाये गये. पुलिस ने ट्रक के चालकों से पूछताछ की गयी तो दोनों ट्रकों के चालक स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 डी 0122 व डब्ल्यूबी 73 डी 6119 को जब्त कर लिया. एक ट्रक में में 19 गाय, सात बाछा, छह बछिया और दूसरे ट्रक में 17 गाय, पांच बाछा, पांच बछिया, एक भैंस, एक पाड़ी लोग थे. पुलिस ने इस मामला दर्ज करते हुए सभी मवेशियों को गोशाला और दोनों ट्रक चालकों को जेल भेज दिया है.

Also Read: गिरिडीह : हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को बनाया बंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें