23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह की खबरें : तिसरी चौक से माइका लदे दो वाहन जब्त, फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का आयोजन

तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात तिसरी चौक से एक माइका लदा ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया. साथ में दोनों वाहनों के चालक बबलू और अजय यादव को भी हिरासत में लिया है.

तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात तिसरी चौक से एक माइका लदा ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया. साथ में दोनों वाहनों के चालक बबलू और अजय यादव को भी हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. दूसरे दिन शनिवार को गिरफ्तार दोनों चालकों के साथ-साथ जब्त दोनों वाहनों को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. इधर, वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर फॉरेस्टर अमर कुमार ने जब्त वाहनों और गिरफ्तार चालकों को अपने साथ बिट कार्यालय ले गये. बताया कि जांच-पड़ताल चल रही है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ जल्द ही वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. बताया जाता है कि पिछले दिनों भी माइका लदा एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त किया था. बावजूद इसके तिसरी-गावां प्रखंड से माइका की तस्करी जारी है. इधर, विभाग के साथ-साथ तिसरी पुलिस भी उक्त गोरखधंधा पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालय में फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं की जांच की. अभियान टीम ने उप्रावि बरमसिया टू में 31, महादेवडीह में 35, लकतियाटांड़ में 20 और टोपैया में 20 बच्चों की जांच की. बरमसिया 2 और महादेवडीह में एक-एक बच्चा की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. बच्चों को विभाग की ओर से दवा दी गयी. टीम में श्वेता कुमारी, शैलेश कुमार, अनीता कुमारी, इंदु कुमारी, रमेश मुर्मू, हीरालाल टुडू उपस्थित थे.

Also Read: गिरिडीह : 93 केंद्र पर मैट्रिक व 63 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें