गिरिडीह : बेंगाबाद के सोनबाद, मोतीलेदा पंचायत के परसाटोल और महुआर पंचायत के दूधीडीह व महुआर गांव महुआ शराब की मंडी के रूप में तब्दील हो गया है. यहां रोज महुआ शराब की भट्टी सुलगती है और दोपहर से रात तक पियक्कड़ों का जमावड़ा लगता रहता है. पियक्कड़ों के हो हल्ला से आसपास के ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं. आपत्ति जताने पर हंगामा होना यहां आम बात है. हालांकि, पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है और कुछ लोग जेल भी जा चुके हैं, लेकिन धंधा मंदा नहीं पड़ रहा है. विशेष आयोजनों पर यहां का नजारा ही बदल जाता है.
उक्त स्थानों पर महुआ शराब की खूब बिक्री होती है. नया साल के मौके पर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए धंधेबाज स्टॉक बढ़ाने में जुट गये हैं. उक्त स्थानों पर बड़ी-बड़ी भट्टियां लगायी गयी हैं, जहां महुआ शराब बनायी जा रही है. पियक्कड़ों के अलावा यहां अवैध शराब के धंधेबाज पहुंचते हैं और शराह ले जाकर अन्य गांवों में बिक्री भी करते हैं. इधर, बेंगाबाद पुलिस का कहना है कि जल्द ही छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
Also Read: गिरिडीह : 4 वर्ष में पूरा नहीं पुल निर्माण, लोगों की बढ़ी परेशानी, अरगा नदी पर बन रहा है पुल