गिरिडीह : नल जल योजना में अनियमितता पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा ने कहा कि सभी जगहों से योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
देवरी प्रखंड की गुनियाथर पंचायत में सोमवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत में जीवन मिशन के तहत घरों तक नल से जल पहुंचाने की चल रहे कार्य में संवेदक के विरुद्ध मनमानी रवैया अपना कर कार्य करने के आरोप में विरोध जताया. विरोध जता रहे ग्रामीण भोला कुमार राय, बैकुंठ यादव, कैलाश ठाकुर, दिलीप राय, टेकनारायण यादव, सरफराज अंसारी, इमामन अंसारी आदि ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रहे संवेदक मनमानी कर रहा है. बोरिंग से लेकर पाइप बिछाने के काम मे भारी गड़बड़ी की जा रही है. धरपहरी टोला में जलमीनार का स्ट्रक्चर खड़ाकर पाइपलाइन बैठाने के बाद काम को अधूरा छोड़ दिया गया है. रोझा, चिरुडीह व कसोइया गांव में अभी तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई है. भदार गांव महज चार घरों को ही पानी मिल रहा है. करिहारी गांव में सड़क पर पानी बह रहा है. जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा ने कहा कि सभी जगहों से योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इस बाबत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता नरोत्तम सिंह मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों के की शिकायत की गयी है जिसमें बताया गया कि संवेदक ने सप्लाई शुरू नहीं की है. गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी.
Also Read: गिरिडीह : बेंगाबाद चौक से उचक्कों ने एक माह में उड़ाये ढाई लाख रुपये