नगर थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान के समीप स्थित इंडियन यूनियन इलेक्ट्रॉनिक्स स्थान (माइका फैक्ट्री) में पुरानी दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह हरिजन मुहल्ला निवासी तुलो दास (50) था. सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तुलो दास की पत्नी लिलिया देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति पिछले कई वर्षों से इंडियन यूनियन इलेक्ट्रॉनिक्स स्थान (माइका फैक्ट्री) में काम करते थे. वह सोमवार को भी फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी दौरान फैक्ट्री के अंदर स्थित एक पुरानी दीवार गिर गयी और वे मलबे में दब गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गयी. घटना के बाद झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाकपा माले के राजेश सिन्हा, रामजी यादव, रॉकी, अभय सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. काफी देर के बाद फैक्ट्री प्रबंधक शशांक गौरिसरिया ने लिलिया देवी को अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये नकद और 6.95 लाख रुपये का चेक सौंपा. नगर पुलिस का कहना है कि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गिरिडीह : माइका फैक्ट्री में गिरी दीवार, मलबे में दबकर मजदूर की मौत
नगर थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान के समीप स्थित इंडियन यूनियन इलेक्ट्रॉनिक्स स्थान (माइका फैक्ट्री) में पुरानी दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह हरिजन मुहल्ला निवासी तुलो दास (50) था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement