23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : पिता ने पैसे देने से किया इनकार तो पुत्र ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

बिरनी थानांतर्गत चोंगाखार पंचायत के परसबनी गांव में एक पिता को उसके ही पुत्र ने कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जाता है कि पैसा मांगने पर पिता ने देने से मना कर दिया था.

बिरनी थानांतर्गत चोंगाखार पंचायत के परसबनी गांव में एक पिता को उसके ही पुत्र ने कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जाता है कि पैसा मांगने पर पिता ने देने से मना कर दिया था. इसी से क्रुद्ध पुत्र ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.उसे जेल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान परसबनी निवासी सुखदेव सोरेन (50) के रूप में की गयी. घटना शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे के बीच की है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद भरकट्टा ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा आरोपी पुत्र संदीप सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि बिरनी की चोंगाखार पंचायत के परसबनी में शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे सुखदेव सोरेन का पुत्र संदीप घर आया और पिता से गाली-गलौज करने लगा. इसी बीच उसने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया. इस वार से सुखदेव जमीन पर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गयी. पिता की मौत के बाद संदीप सोरेन भाग कर अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर जमुआ थाना क्षेत्र के तेलमकरी चला गया. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण जुट गये ओर आरोपी पुत्र को वहां से पकड़कर लाया और पैर हाथ बांध दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

पैसे को लेकर होता रहता था विवाद

इधर, घटना की बाबत स्थानीय पंसस भिखन राय ने बताया कि मृतक सुखदेव सोरेन काफी गरीब था और उसके चार पुत्र हैं. मंझला पुत्र संदीप सोरेन अपने पिता से बराबर पैसे की मांग करता रहता था. इस कारण दोनों में बराबर विवाद होता था.

Also Read: गिरिडीह : पुलिस ने महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया, सभी थानों के पुराने नंबर भी होंगे चालू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें