19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों से गुलजार हो रहा है विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन

विश्व प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र मधुबन इन दिनों तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों से गुलजार हो रहा है. एक ओर जहां देश विदेश से आये तीर्थयात्री पर्वत वंदना एवं प्रवचनों का आनंद ले रहे हैं.

विश्व प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र मधुबन इन दिनों तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों से गुलजार हो रहा है. एक ओर जहां देश विदेश से आये तीर्थयात्री पर्वत वंदना एवं प्रवचनों का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न जिलों से स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग भी पारसनाथ की मनोरम वादियों में मस्ती कर रहे हैं. बताते चलें कि यूं तो साधु संतों एवं तीर्थ यात्रियों का आगमन व कार्यक्रम हमेशा चलते रहता है. लेकिन दिसम्बर माह का आगमन होते ही पारसनाथ की पवित्र धरा जो जैन समुदाय के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि है, ऐसे पवित्र धरा पर पर्यटकों का भी आगमन हज़ारों की संख्या में होता है. दिसम्बर माह के शुरुआत से ही पिकनिक मनाने पर्यटकों से भरी गाड़ियों का आगमन होने लगा. विभिन्न ज़िलों से आये कुछ पर्यटक तो पारसनाथ पर्वत भी जाते हैं, लेकिन कुछ पर्यटक मधुबन में बने भव्य मंदिरों का दर्शन एवं म्युजियम देखकर मन बहलाते है. कुछ पर्यटक पर्वत की आधी दूरी तय कर कली कुंड से ही वापस आ जाते है. अहिंसा परमो धर्म से विख्यात यह धरा लोगों के मन को खूब लुभाता है. पर्यटक घर से बना बनाया भोजन लाते हैं,

जबकि कुछ मधुबन में ही भोजन बनाकर पिकनिक मनाते है. नित्त दिन मधुबन में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रहती है. धार्मिक मंत्रोच्चार से पूरा मधुबन गुंजायमान हो उठता है. देश विदेश से आये तीर्थयात्री साधु संतों के प्रवचनों का श्रवण करते है. इन दिनों भी मधुबन में विभिन्न संस्थाओं कई धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है. देश विदेश से आये जैन तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों द्वारा मधुबन में लगी दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. कपड़ों की दुकान एवं श्रृंगार दुकानों में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. जबकि लोग पारसनाथ आकर यहां की निशानी के रूप में मूर्तियों को ले जाना पसंद करते हैं. चाय दुकानों में चाय एवं सुबह व शाम को मिट्टी के भाड़ में दूध पीने के लिये भी लोगों की भीड़ देखी जाती है. प्रकृति की अनुपम छटा से पटा पारसनाथ की दर्शनीय दृश्य को देखने उत्सुकता से लोगों का आगमन होता है. मधुबन में सभी प्रकार के वाहनों का भी व्यवस्था ट्रेवल्स में मिलता है. दर्जनों ट्रेवल्स हैं जहां मनमुताबिक वाहन किराए पर मिलता है जिससे पर्यटक अथवा तीर्थयात्री अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकते है.

संस्थाओं के भोजनालय में उत्तम भोजन की व्यवस्था हैं जहां सूर्यास्त से पूर्व तक पवित्र भोजन भी मिलता है. इस दौरान यात्रियों एवं पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. पहाड़ की तलहटी की ओर जाने के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. इन दिनों पर्वत वंदना में सबसे बड़ी चुनौती स्वास्थ्य व्यवस्था बनाए हुआ है. आये दिन पर्वत वंदना के दौरान हार्ट अटैक से कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है. उनका तत्काल उपचार हेतु कोई विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं है. कड़ाके की ठंड में रात एक बजे से ही यात्री पर्वत वंदना के लिए निकलने लगते है जिसके वजह से कई यात्रियों को अब तक ठंड का शिकार होना पड़ गया है. हृदयघात से कई लोगों की जान जा चुकी है.

Also Read: गिरिडीह : विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने पेश किये एक से बढ़कर एक मॉडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें