Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सोमवार को चक्रधरपुर के चांदमारी में दिवंगत कमलदेव गिरि की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरि हत्या में बड़े लोगों का हाथ है. सीएम हेमंत सोरेन को सीबीआई जांच करानी चाहिए. कमलदेव गिरि की हत्या के मामले में अब तक अपराधियों का न पकड़ा जाना पूरी तरह से पुलिस प्रशासन व सरकार की लापरवाही है.
सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस हत्याकांड में बड़े लोगों का हाथ है या बड़े लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. मैं स्वयं इस मामले को सीबीआई से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करूंगा. उन्होंने कहा कि कमलदेव की हत्या साजिश के तहत हुई है. कमलदेव बहुत दिनों से पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. इस कारण यह घटना घटी. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी शौंडिक धर्मशाला के समीप स्थित दिवंगत कमलदेव गिरी के आवास पहुंच कर शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिले. उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बंधाया.
Also Read: झारखंड का पुतरु टोल प्लाजा 22 नवंबर से होगा शुरू, ये है चार्ज, रैयतों के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट
कमलदेव गिरि को श्रद्धांजलि
बाबूलाल मरांडी ने दिवंगत कमलदेव गिरि की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कमलदेव गिरि के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व सीएम बाबूलाल मारांडी को पत्र सौंपा. इसमें जल्द से जल्द कमलदेव गिरि के हत्यारों व असली साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने व परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है. लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही हत्यारों व साजिशकर्ता की पहचान नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, भाजपा नेता जेबी तुबिद, विजय मेलगांडी एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : रवि, चक्रधरपुर