शहीद ऋषि के परिजनों से मिलकर बोले गिरिराज सिंह- ”बिहार के लाल की शहादत का पाकिस्तान से बदला लेगा हिंदुस्तान”
जम्मू-कश्मीर में गश्त के दौरान हुए विस्फोट में शहीद बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि के परिजनों से आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुलाकात की और उन्हें हिम्मत बंधाया.
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान लेफ्टिनेंट ऋषि के परिजनों से मिलने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज उनके बेगूसराय स्थित घर पहुंचे. मंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.साथ ही मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान से लिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को एक बड़ा धमाका हुआ. नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में यह धमाका उस समय हुआ जब सेना के जवान सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की रोकथाम संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहे थे. इस धमाके में दो जवान शहीद हो गये जबकि एक जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
शहीद होने वाले जवानों में एक की पहचान बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के रुप में हुई थी. शहादत की खबर सुनते ही शहीद के गांव में मातम फैल गया. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच शहीद के परिजनों से मिलने बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने शोक में डूबे परिजनों को हिम्मत बंधाया.
Also Read: Bihar News: यज्ञ वेदी की आग ने पूरे मंडप को जलाकर किया खाक, अफरा-तफरी का बना माहौल
बेगूसराय निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए, उनका पूरा परिवार भारत की सेवा में समर्पित है,बहन और बहनोई भी मेजर हैं।
उनके परिवार का दर्द कोई साझा नहीं कर सकता, हमने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
ॐ शांति। pic.twitter.com/hm8ZE5A0cF— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 31, 2021
गिरिराज सिंह ने कहा कि जवान की शहादत का बदला पाकिस्तान से लिया जाएगा. उन्होंने कहा ऋषि देश के लिए शहीद हुए हैं. उनका पूरा परिवार भारत की सेवा में समर्पित है,बहन और बहनोई भी मेजर हैं. उनके परिवार का दर्द कोई साझा नहीं कर सकता. केंद्रीय मंत्री ने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
बता दें कि शहीद ऋषि का परिवार मूल रूप से लखीसराय का रहने वाला है. ऋषि के दादा बरौनी रिफाइनरी में काम करते थे. उन्होंने बेगूसराय में घर बना लिया और तब से वहीं परिवार के साथ रहने लगे. ऋषि के पिता का नाम राजीव रंजन है.
Published By: Thakur Shaktilochan