बंगाल : मातम में बदला गृह प्रवेश, लापरवाही के कारण 10वीं मंजिल से गिरी बच्ची

पश्चिम बंगाल में नवनिर्मित आधुनिक बहुमंजिला कांप्लेक्स में एक फ्लैट में गृह प्रवेश के दौरान अचानक 8 साल की बच्ची 10 वीं मंजिल से अचानक गिर गई. दुर्घटना का कारण सुरक्षा व्यवस्था और रेलिंग की कमी बताई जा रही है. आरोप है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद रेलिंग और फायर हाइड्रेन को ठीक नहीं किया गया.

By Shinki Singh | December 2, 2022 5:13 PM
an image

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नवनिर्मित आधुनिक बहुमंजिला कांप्लेक्स में एक फ्लैट में गृह प्रवेश के दौरान अचानक 8 साल की बच्ची 10 वीं मंजिल से अचानक गिर गई. यह घटना महेशतला में ईडन सिटी हाउसिंग कांप्लेक्स में घटी है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान घर के सभी लोग पूजा में व्यस्त थे. ऐसे में बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे. बच्ची खेलते-खेलते हाइड्रेन तक पहुंच गई और तार की जाली पर पैर रखते ही बच्ची 10वीं मंजिल से नीचे गिर गई. बच्ची फिलहाल गंभीर हालत में सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती है. इस घटना में शिकायत बहुमंजिली इमारत के कर्मचारियों के खिलाफ की गई है.

Also Read: युवा तृणमूल कांग्रेस की नई कमेटी की लिस्ट जारी,सुब्रत बख्शी के बेटे की विदाई
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरक्षा में लापरवाही से घटी घटना 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों को बार-बार कंक्रीट डालने के लिए कहा गया था, लेकिन वादे के बावजूद उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है. उस हाइड्रेन पर कदम रखते ही बच्ची दस मंजिल से नीचे गिर गई, लेकिन नीचे कुछ पैकिंग बॉक्स रखे हुए थे. उसके ऊपर गिरने से बच्चे का खून नहीं निकला. नाक से खून निकल रहा था. उसे तुरंत ही सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. डाॅक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

Also Read: देश के पहले 3-डी तारामंडल का उद्घाटन, आज से दर्शकों के लिए खुलेगा
अस्पताल में चल रहा है इलाज

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को मल्टीपल ब्रेन हैमरेज हुआ था. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले उनकी शारीरिक स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. उसके परिजन बात करने की स्थिति में नहीं हैं. इस पर अभी तक हाउसिंग अथॉरिटी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. डाॅक्टरों का कहना है कि बच्ची के दिमाग में चोट आई है और ऐसे में उसके सिर का ऑपरेशन बेहद जरुरी है. दुर्घटना का कारण सुरक्षा व्यवस्था और रेलिंग की कमी बताई जा रही है. आरोप है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद रेलिंग और फायर हाइड्रेन को ठीक से ढका नहीं गया था इस वजह से यह घटना घटी है.

Also Read: न्यू मार्केट के होटल के कमरे में महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा

Exit mobile version