आगरा में कुत्तों के काटने से बच्ची ने तोड़ा दम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से बताई मौत की वजह
आगरा में आवारा कुत्तों ने दो बहनों पर हमला कर दिया था. जिसके बाद एक बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बच्ची की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम में बच्ची की मौत पानी में डूबने से बताई जा रही है.
आगरा. यूपी के आगरा के डौकी क्षेत्र स्थित गांव के बाग में खेल रही दो बहनों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद एक बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बच्ची की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो वजह सामने आई है उसमें डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही दिख रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत पानी में डूबने से बताई जा रही है. लेकिन वही एसीपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. उन्होंने बताया था की बच्ची की मौत कुत्ते की काटने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची के परिजनों में गुस्सा है उनका कहना है कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत है. वहीं उन्होंने सीएमओ से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना डौकी के अंतर्गत गांव कुई कुमरगढ़ में 12 जून को घर से 100 मीटर दूर बाग में दो बहने रश्मि और कंचन खेल रही थी. तभी आवारा कुत्तों ने दोनों को घेर कर उन पर हमला कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और बच्चियों को घायल अवस्था में अस्पताल में कराया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान कंचन की मौत हो गई थी. डॉक्टर ने बताया था कि कुत्तों के उसकी गर्दन पर दांत गड़े थे. गहरे घाव की वजह से उसको बचाया नहीं जा सका. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
Also Read: Heatwave: बलिया में मुआवजा देने के डर से मौत के कारणों पर डाला जा रहा पर्दा! DM के दावों की पीड़ित ने खोली पोल
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
बच्ची के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें उसकी मौत पानी में डूबने के कारण बतायी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद बच्ची के परिजन काफी परेशान है और उनमें आक्रोश व्याप्त है. वहीं इस मामले में एसीपी सौरभ सिंह का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लापरवाही की शिकायत की है. जांच की जा रही है जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी. आवारा कुत्तों के आतंक से जान गवाने वाली कंचन पहली बच्ची नहीं है. कुछ महीने पहले दहतोरा की 10 साल की मासूम गुंजन पर कुत्तों ने हमला बोल दिया था. उसके के 26 घाव थे 50 से ज्यादा टांके लगे थे. इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी थी.