किशनगंज के नर्सिंग होम में युवती की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा
किशनगंज के डीएस नर्सिंग होम में एक नर्स का शव पंखे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ भी की.
किशनगंज शहर में मंगलवार के दिन उस समय अफरा – तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सुभाषपल्ली इलाके में संचालित डीएस नर्सिंग होम में एक नर्स का शव पंखे से लटका हुआ मिला. इस संदिग्ध मौत के बाद जहां मौका ए वारदात पर लोगों की भीड़ उमड़ गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. जबकि मृत नर्स के परिजनों ने हत्या का आरोप नर्सिंग होम प्रबंधन पर लगाया है.
पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी नर्स
नर्स की पहचान पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र पोखरिया निवासी सदा बेगम के रूप में की गई है. जो की पिछले 20 महीनों से डीएस नर्सिंग होम में बतौर नर्स के रूप में काम कर रही थी.
परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार कर बेड पर लिटा दिया गया था. परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा भी किया. मृतक के भाई ने बताया नर्सिंग होम में सीसीटीवी लगा था. लेकिन घटना के बाद सीसीटीवी को हटा दिया गया है.
कई बिंदुओं पर जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रहीं है. लेकिन थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Also Read: Bihar News: गया में अपनी बहन का तिलक चढ़ा कर लौट रहा था युवक, हादसे में गयी जान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस द्वारा मृतक नर्स के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है और कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.