Aligarh: छात्रा ने की मोबाइल लूट की शिकायत, मौके पर खड़ी पुलिस ने कहा- 112 पर कॉल करो…
अलीगढ़ में सरेआम बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल लूट लिया. छात्रा डीएस कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी. छात्रा ऑटो में सवार थी और मोबाइल में रिंग आने पर जैसे ही बैग से मोबाइल बाहर निकाला. बदमाश मोबाइल लूट ले गए.
अलीगढ़ . उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सरेआम बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल लूट लिया. छात्रा डीएस कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी. घटना थाना बन्नादेवी के सूत मिल चौराहा के पास की है. छात्रा ऑटो में सवार थी और मोबाइल में रिंग आने पर जैसे ही बैग से मोबाइल बाहर निकाला. बदमाश मोबाइल लूट ले गए. बड़ी बात यह है कि मौके पर ही उपस्थित पुलिस कर्मियों को सूचना दी. पुलिसकर्मियों ने छात्रा की मदद करने के बजाय 112 पर कॉल करने को कहा. जबकि छात्रा का मोबाइल लूटने के बाद वह कैसे 112 नंबर पर कॉल करती छात्रा को पुलिस ने कोई मदद नहीं दी. जिससे वह निराश हो गई. अलीगढ़ पुलिस महिला के साथ अपराध पर अपनी तत्परता के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार तो खूब करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कही नजर नहीं आती.
पुलिस अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आये
छात्रा मौके पर ड्यूटी दे रहे हैं पुलिस वालों से गिड़गिड़ाती रही थी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की मदद नहीं दी. केवल जानकारी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आये. स्नातक की छात्रा शर्मेश डीएस कॉलेज से छुट्टी होने के बाद ऑटो से घर को लौट रही थी. मोबाइल बैग में रखा था. अचानक रिंग आने पर जब मोबाइल निकाला. तो दो बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जब छात्रा ने शिकायत की तो पुलिसकर्मियों ने छात्रा को 112 नंबर पर कॉल करने को कहा. छात्रा ने बताया कि उसका मोबाइल छीन लिया गया है तो वह कैसी फोन कर सकती है. वहीं पुलिस सिर्फ छात्रा से पूछताछ करती नजर आई. और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया. छात्रा पुलिस वालों से बदमाशों का पीछा करने और कार्यवाही करने की गुहार लगाती रही. लेकिन पुलिस ने कोई जहमत नहीं उठाई. छात्रा ने बताया कि पुलिस ने कोई मदद नहीं की.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़