बरेली में छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, परिजनों ने प्रेमी से कहासुनी के बाद जहर खाने का लगाया आरोप

बरेली में छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. मृतका के परिजनों ने प्रेमी से कहासुनी के बाद जहर खाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 5:49 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी.उसके परिजनों ने बेहोशी की हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने प्रेमी से कहासुनी के बाद जहर खाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही जानकारी मिल सकेगी. मृतक छात्रा ने कुछ दिन पहले ही इंटर की परीक्षा दी थी. उसको रिजल्ट का इंतजार था. मगर, रिजल्ट के आने से पहले ही जान दे दी.

इलाज के दौरान छात्रा की हुई मौत

शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के फरीदापुर बरकली सहाय निवासी नेतराम की 18 वर्षीय पुत्री की सोमवार की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुत्री का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार रात पुत्री की अपने प्रेमी से फोन पर कहसुनी हो गई थी. इसके बाद किसी वक्त रात में जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, डॉक्टर ने उसे सोमवार को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Also Read: बरेली:- SSP ने किया एक और दरोगा को सस्पेंड, आगजनी के आरोपी को क्लीन चिट देने का था आरोप
मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है. इसके बाद फोन से हुई बातचीत का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. मगर, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version