धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की 10वीं की छात्रा उषा कुमारी आत्महत्या मामले में बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा गठित जांच टीम में शामिल बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति व बीइइओ सुभाष प्रसाद ने जांच शुरू की. सबसे पहले टीम तेतुलमारी थाना पहुंची. वहां से कागजात लेने के बाद मृतका के पुराने घर चंदौर बस्ती जाकर मृतका की मां वंदना देवी से पूछताछ की. फिर हनुमानगढ़ी स्थित घटनास्थल वाले आवास में आकर मृतका की छोटी बहन अनु कुमारी, भाई राजीव कुमार बाउरी से उषा की राइटिंग काॅपी ली. फिर दोनों भाई-बहनों की राइटिंग का भी नमूना लिया.
कॉपी व भाई-बहनों की राइटिंग से मृतका के सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान किया जायेगा. इस दौरान बीडीओ ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. उसके बाद बीडीओ स्कूल पहुंचे, जहां बंद स्कूल को खोलवाया तथा शिक्षकों से पूछताछ की. बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि जांचोपरांत उसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. फिलहाल अभी जांच चल रही है.
इधर, अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौरचंद बाउरी मृत छात्रा के परिजनों से मिले और सांत्वना दी. झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष प्रेमा पाण्डेय छात्रा के परिजनों से मिलीं और सांत्वना दी. जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो भी छात्रा की मां से मिले.
Also Read: धनबाद छात्रा आत्महत्या मामला : सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी के प्रिंसिपल और शिक्षिका गिरफ्तार