धनबाद छात्रा आत्महत्या मामला : सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी के प्रिंसिपल और शिक्षिका गिरफ्तार
शव को स्कूल के सामने रख कर परिजनों व बाउरी समाज के लोगों ने आरोपी शिक्षकों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वहीं तेतुलमारी पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल आरके सिंह व शिक्षिका सिंधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Dhanbad Suicide Case: तेतुलमारी के धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की छात्रा उषा कुमारी की आत्महत्या के मामले में मंगलवार को काफी हो-हंगामा हुआ. शव को स्कूल के सामने रख कर परिजनों व बाउरी समाज के लोगों ने आरोपी शिक्षकों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वहीं तेतुलमारी पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल आरके सिंह व शिक्षिका सिंधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डीएसपी निशा मुर्मू व थानेदार आशीष कुमार यादव द्वारा गिरफ्तारी की सूचना दिये जाने के बाद लोगों ने साढ़े तीन घंटे के बाद सड़क जाम हटाया. बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि मृतका की जेब से मिले सुसाइडल नोट की जांच की जा रही है.
विद्यालय रहा बंद, बच्चे लौट गये
छात्रा उषा की मौत की मौत के बाद मंगलवार की सुबह स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा रहा. सुबह जब बच्चे स्कूल गये लेकिन बंद रहने के कारण बैरंग लौट गये. जानकारी के अनुसार स्कूल में 1200 बच्चे अध्ययनरत हैं.
दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
संत जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की छात्रा उषा कुमारी की आत्महत्या मामले पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. मामले में आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. वहीं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने भी इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है. राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गयी है. राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम भी मामले की जांच करेगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उषा के परिजनों के अनुसार स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित करने पर ही उनकी बेटी ने खुदकुशी की.
बिंदी लगाने पर पीटना गलत : बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि धनबाद में 10वीं की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की घटना दिल दहलाने वाली है. छात्रा के यूनिफॉर्म से मिले सुसाइड नोट के अनुसार बिंदी लगाने की वजह से स्कूल की एक शिक्षिका ने उसे पीटा व अपमानित किया. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
Also Read: धनबाद : शिक्षिका ने अपमानित कर स्कूल से निकाला, छात्रा ने घर आकर लगायी फांसी, जानें क्या है पूरा मामला
मामले की हो प्रशासनिक जांच : अमर बाउरी
पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह से मिलकर उषा आत्महत्या मामले की प्रशासनिक जांच कराने की मांग की है. कहा कि एक दलित छात्रा को बिंदी लगाने पर प्रताड़ित कर इस कदर परेशान किया गया कि उसने आत्महत्या कर ली. इस पर डीसी ने टीम बनाकर प्रशासनिक जांच कराने आश्वासन दिया.