AMU गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के खाने में कंकड़, पत्थर निकल रहे, वीसी के आवास पर धरने पर बैठीं, जानिए मामला
AMU की छात्राओं का खाने की क्वालिटी को लेकर गुस्सा फूटा तो वह वीसी आवास के गेट पर धरना पर बैठ गईं. रमजान के महीनों में भी खाने की व्यवस्था बदतर होने की शिकायत के साथ यह भी दर्द है कि कंप्लेन का असर दो से तीन दिन ही रहता है. हॉस्टल मैनेजमेंट को कई मेल भेजे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने खराब भोजन दिए जाने को लेकर रविवार को कुलपति आवास पर प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि जो खाना दिया जाता है, उसमें कीड़े, कंकड़, पत्थर निकलते हैं ,इसके साथ ही हॉस्टल में कई अनियमितता का भी आरोप लगाया. यह छात्राएं एएमयू के बेगम अजीजुल निशा हॉल की है .छात्राएं हॉस्टल की प्रोवोस्ट को बदलने की मांग कर रही है. देर रात तक एएमयू प्रोक्टर की टीम छात्राओं को समझाने का प्रयास करती रही. छात्राओं ने कुलपति आवास पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया है.
प्रोवोस्ट को हटाने की मांग पर अड़ी छात्राएं
रमजान पर एएमयू की हॉस्टल की छात्राओं ने खाने में कंकड़, पत्थर, कीड़े और घुन होने की शिकायत प्रोवोस्ट प्रोफेसर सुबुही खान से की थी. प्रोवोस्ट पर आरोप है कि वह पर्सनली छात्राओं को टारगेट करती हैं. हॉस्टल के मेंटेनेंस और सेफ्टी का मुद्दा जब उठाते हैं तो प्रोवोस्ट फंड नहीं होने की बात कहती हैं.हॉस्टल मैनेजमेंट से नाराज होने के बाद ही छात्राएं कुलपति के आवास पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची. कुलपति आवाज के गेट पर धरना देकर बैठ गईं. उनकी मांग है कि प्रोवोस्ट प्रोफेसर सुबही खान को हटाया जाए. छात्राओं ने बताया कि यहां केवल छात्राओं से प्रॉब्लम पूछी जाती है लेकिन समाधान नहीं होता है.
Also Read: UP News : हिन्दू छात्रों को AMU में नहीं मिल रहा हाॅस्टल, विवाद में घिरे VC, भाजपा ने मामले को बनाया मुद्दा
अजीजुल निशा हॉल का है मामला
एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि अजीजुल निशा हॉल की छात्राएं हैं इनकी कुछ शिकायतें हैं. उसमें छात्राओं की आउटिंग को लेकर है. प्रवोस्ट पर गलत व्यवहार का आरोप भी लगाया है. AMU प्रोक्टर ने बताया कि इन की सभी शिकायतों को सुना जाएगा और जरूरत पड़ेगी तो एक कमेटी भी बनाई जाएगी. जो इनकी बातों को सुनेगी और कमेटी जो रिपोर्ट देगी, उस आधार पर आगे कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जो भी शिकायतें हैं उसका हल निकाला जाएगा. प्रॉक्टर ने बताया कि जो भी शिकायतें हैं उनकी एप्लीकेशन मिल गई है उसकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल की लड़कियों को कोई परेशानी नहीं होगी.