23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह हुई तय, आहत प्रेमी ने वायरल किया अश्लील फोटो, फिर जहर खाकर दी जान

बरेली एक युवक ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिया. इसके बाद उसने जहर खा लिया. उपचार के दौरान शनिवार को युवक की मौत हो गई.

यूपी के बरेली एक युवक ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिया. इसके बाद उसने जहर खा लिया. उपचार के दौरान शनिवार को युवक की मौत हो गई. युवक इससे पहले भी जहर खा चुका था, तब उसकी जान बच गई थी. दरअसल, शेरगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवती शीशगढ़ इलाके के एक गांव में अपनी बहन के घर आई थी. इसी दौरान युवक का उससे प्रेम प्रसंग हो गया. जानकारी के मुताबिक युवती के घरवालों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने लड़के से शादी करने के लिए कहा लेकिन उसने किसी वजह से शादी करने से मना कर दिया. उसके बाद युवती के घरवालों ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी. उधर, प्रेमी ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए और खुद जहर खा लिया था. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो गया. उधर, जैसे ही युवती अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो घटना पूरे क्षेत्र में फैल गई. लड़की के परिवार वालों ने प्रेमी व उसके परिवार के कई लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी. इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए पंचायत का दौर शुरू हो गया. लेकिन लड़की के परिवारवाले समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुए. इस पर शुक्रवार को प्रेमी ने दोबारा से जहर खा लिया. इस बार उसकी मौत हो गई. आरोपी युवक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. परिवार में मां व उसकी दो छोटी बहनें हैं, जिनकी अभी शादी भी नहीं हुई है. युवक घर में अकेला कमाने वाला था. उसकी मौत के बाद मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Kanpur News: स्कूल वैन में बच्ची से ड्राइवर ने की दरिंदगी, शिकायत पर प्रिंसिपल ने कही ये बात
शोहदे की धमकी से युवती के परिवार में दहशत

सीबीगंज क्षेत्र में एक युवती की शादी तय होने पर शोहदे ने धमकी दी है कि बरात आने पर लाशें बिछाने दूंगा. जिससे युवती और उसके परिवार वालों में दहशत है. युवती के पिता ने सीबीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हो गई है. अगले महीने उसकी बरात आने वाली है. बादशाह नगर गांव निवासी शोहदा रहीस अहमद कई दिनों से उनकी परेशान कर रहा है. अक्सर उनके दरवाजे पर आकर परिवार की महिलाओं को धमकी देता है. उसे कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आरोपी रहीस ने धमकी दी है कि अगर बरात आई तो वह एक-दो लोगों की जान ले लेगा. रहीस उनकी बेटी को देखकर अश्लील इशारे भी करता है. सीबीगंज थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि रहीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. शादी समारोह में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी.

Also Read: Meerut News: 100 करोड़ की GST चोरी का आरोपी कमर काजमी को कोर्ट ने भेजा जेल, दुबई कनेक्शन तलाश रहीं एजेंसियां
झोलाछाप के खिलाफ छेड़छानी की रिपोर्ट दर्ज

क्योलड़िया क्षेत्र में एक झोलाछाप के खिलाफ मरीज के साथ छेड़खानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है. गांव करुआ साहबगंज के चिश्ती दवाखाना पर थाना हाफिजगंज के गांव देश नगर की महिला दवा लेने गई थी. आरोप है कि झोलाछाप ने उसे अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की. पीड़िता ने इस बारे में पति को बताया तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उन्होंने सीओ चमन सिंह चावड़ा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. सीओ के आदेश पर पुलिस ने इसरार व इकरार निवासी करुआ साहबगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें