14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : शादी के लिए प्रेमी के दरवाजे पर धरना पर बैठी प्रेमिका

प्रेमी की मां ने कहा कि युवती शादी-शुदा है. उसे कैसे अपनाया जा सकता है. युवती ने स्वीकार किया कि जिस युवक से उसने शादी की थी, वह छोड़ कर जा चुका है. रोहित ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है.

तोपचांची थाना क्षेत्र के आमटांड़ गांव के युवक रोहित महतो से शादी की मांग को लेकर गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र की एक युवती शनिवार रात से युवक के घर के बाहर धरना पर बैठी हुई है. प्रेमिका के घर वालों ने दरवाजा बंद कर दिया है. प्रेमी घर से फरार है. समाचार लिखे जाने तक इस ठंड में भी युवती अकेले वहीं बैठी हुई है. धरना से पहले उसने शनिवार को तोपचांची थाना में अपने प्रेमी के खिलाफ आवेदन दिया था. उसके बाद वह आमटांड़ गांव पहुंची और धरना पर बैठ गयी. आवेदन में युवती ने कहा है कि वह रोहित महतो के साथ उसका एक वर्ष प्रेम-प्रसंग है. इस दौरान रोहित ने शादी की झांसा देकर यौन शोषण किया. अब शादी करने से इनकार कर रहा है. उसने बताया कि नवंबर माह में तोपचांची थाना में शिकायत की थी तो थाने में प्रेमी के परिजनों से शादी करवाने को कहा गया था. लेकिन प्रेमी के परिवार ने शादी से इंकार कर दिया. कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, धरना पर बैठी रहूंगी. इधर, प्रेमी की मां ने कहा कि युवती शादी-शुदा है. उसे कैसे अपनाया जा सकता है. युवती ने स्वीकार किया कि जिस युवक से उसने शादी की थी, वह छोड़ कर जा चुका है. रोहित ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है.

सड़क दुर्घटना घायल वृद्ध की मौत

करमाटांड़ के पास हुई सड़क दुर्टघना में घायल दिलीप कुमार सिन्हा (68) की मौत रविवार की सुबह एसएनएमएमसीएच में हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गोल्डेन पहाड़ी पहुंचा, मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक काे एक पुत्री है. खबर पाकर पंसस हीरालाल मोदक, मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल गोराईं, आलोक आदि पहुंचे. शुक्रवार की शाम स्कूटी व बाइक की टक्कर में वह गंभीर रूप घायल हो गये थे. अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Also Read: धनबाद : तोपचांची में उर्दू मध्य विद्यालय का जर्जर छज्जा गिरा, दो छात्राएं घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें