कानपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने वर्धमान विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पदक हासिल किया हैं. शिविर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्नेह पांडे ने उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम का प्रतिनिधित्व किया. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के 10 सदस्य दल ने उत्तर प्रदेश की सभ्यता संस्कृति एवं भाषा लोकगीत आदि का प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में उत्तर प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में 16 राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें काव्या दुबे, दर्शिका गुप्ता, सौम्या सिंह, सौम्य उपाध्याय आदि ने प्रतिभाग किया. वर्धमान विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. एक्सटेंपोर कंपटीशन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की इकाई तृतीय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका काव्या दुबे ने ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. इसके साथ ही प्रमाण पत्र एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
इसके साथ ही एक भव्य सांस्कृतिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में रवि शंकर शर्मा पार्थ अवस्थी कृष्ण सिंह कुशवाहा रोहित अभिषेक आदि ने प्रतिभाग किया. रैली में उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं सभ्यता की झांकी को प्रस्तुत किया गया. इस सांस्कृतिक रैली में उत्तर प्रदेश की टीम के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया. इस रैली में भी 16 राज्यों के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया. सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एक दूसरे की संस्कृति एवं सभ्यता से अवगत हुए. विजयी प्रतिभागियों को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने शुभकामनाएं प्रदान की.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी