14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बगैर हेलमेट के स्कूटी चला रही लड़कियों को पुलिस ने दिलाई ‘यमराज’ की याद ! देखें वीडियो

लड़की का ये जवाब सुन पुलिस वाले ने कहा कि 'यमराज भी यहीं कहीं बैठ होगा..', पुलिस का ये जवाब सुन स्कूटी सवार लड़की और उसकी दोस्त, दोनों हसना शुरू कर देते हैं, अंत में पुलिस अधिकारी उन्हें फैशन से बचने और हेलमेट पहने की सलाह देते हैं.

बगैर हेलमेट के बाइक या स्कूटी चलाना कानूनन अपराध है इसके लिए आपको जुर्माना भी लगाया जा सकता है, बावजूद इसके बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी चलाते हुए की युवा सड़कों पर नजर आते हैं और जब ट्रैफिक पुलिस उन्हें पकड़ लेती है तब वो एक से बढ़ कर एक बहाना बनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अबतक करोड़ों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो की खास बात पुलिस और बगैर हेलमेट पहने हुए लड़की की बातचीत जिसे सुनकर आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

पापा की परियों को पुलिस वाले ने यमराज की याद दिलाई 

दरअसल इस वीडियो में एक लड़की अपनी सहेली के साथ सड़क के किनारे लगे आइसक्रीम के ठेले पर पहुँचती है, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस उन्हें बगैर हेलमेट के स्कूटी से आते हुए देख लेते हैं. जब एक पुलिस अधिकारी उस लड़की पास जा कर उससे पूछता है कि,’बिटिया तुमने हेलमेट क्यों नहीं पहना’, तब लड़की ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि, ‘बस यहीं पास से या रही थी’ इसपर, लड़की का ये जवाब सुन पुलिस वाले ने कहा कि ‘यमराज भी यहीं कहीं बैठ होगा..’, पुलिस का ये जवाब सुन स्कूटी सवार लड़की और उसकी दोस्त, दोनों हसना शुरू कर देते हैं, अंत में पुलिस अधिकारी उन्हें फैशन से बचने और हेलमेट पहने की सलाह देते हैं.

बिना हेलमेट के स्कूटी चलाना एक दंडनीय अपराध

आपको बताएं की भारत में, बिना हेलमेट के स्कूटी चलाना एक दंडनीय अपराध है. मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के अनुसार, बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर 500 से 1000 रुपये तक का चालान, वाहन को जप्त और ड्राइविंग लाइसेंस के सस्पेंशन के साथ 3 महीने तक की सजा भी हो सकती है. हेलमेट एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है जो सिर को दुर्घटना में होने वाली चोटों से बचा सकता है. एक अच्छा हेलमेट आईएसआई प्रमाणित होना चाहिए और इसमें एक मजबूत बाहरी आवरण, एक आरामदायक आंतरिक पैडिंग और एक सटीक फिट होना चाहिए.

बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने से होने वाले संभावित नुकसान निम्नलिखित हैं

  • सिर की गंभीर चोट, जिसमें मृत्यु भी शामिल है.

  • चेहरे की चोट, जैसे कि दांत टूटना,

  • आंखों की चोट, या चेहरे की हड्डियों का फ्रैक्चर.

  • गर्दन की चोट, जैसे कि रीढ़ की हड्डी में चोट या लकवा.

  • मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, जैसे कि पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें