PHOTOS: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी

Hotel Book: आजकल लोगों को सोलो ट्रिप करना अच्छा लगता है और वे अकेले ही ट्रिप ले लिए निकल जाते हैं. इतनी व्यस्त लाइफ में किसी के पास दूसरों के लिए समय नहीं है. ऐसे में काफी लोगों घूमने-फिरने के लिए अकेले ही निकल जाते हैं.

By Shweta Pandey | November 19, 2023 9:00 PM
undefined
Photos: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी 8

Hotel Book: आजकल लोगों को सोलो ट्रिप करना अच्छा लगता है और वे अकेले ही ट्रिप ले लिए निकल जाते हैं. इतनी व्यस्त लाइफ में किसी के पास दूसरों के लिए समय नहीं है. ऐसे में काफी लोगों घूमने-फिरने के लिए अकेले ही निकल जाते हैं, और अगर बात करें लड़कियों की तो आजकल उन्होंने भी अकेले घूमना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर अनेकों लड़किया हैं जो अपने सोलो ट्रैवल का एक्सपीरियंस साझा करती हैं.

Photos: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी 9

आज की दुनिया में अकेले घूमने जाने पर हमेशा अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. खासकर लड़कियों को काफी ध्यान देना चाहिए. जब होटल बुक करें तो वहां रूम को अच्छे से देखना, कहां रूम ले रहे हैं वो सब कुछ देखना एक जिम्मेदारी बनती है. आज हम इस ट्रैवल टॉक आपको बताएंगे कि लड़कियों को होटल बुक करते समय किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए.

Photos: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी 10

रात में कमरा बंद रखें

सोने से पहले कमरे का दरवाजा डबल चेक कर लें कहीं खुला तो नहीं. अगर रात में कोई भी आपके कमरे का दरवाजा खट-खटाता है तो आपको कमरा खोलना नहीं चाहिए. इस स्थिति में पहले रिसेप्शन पर कॉल करना चाहिए और तुरंत बाद पुलिस को कॉल भी लगा सकते हैं.

Photos: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी 11

ग्राउंड फ्लोर पर ही रूम लें

यदि आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं तो कमरा ग्राउंड फ्लोर पर ही लेना चाहिए जिससे आपकी आवाज आसानी से रिसेप्शन तक जा सके. रिसेप्शन पर हर समय महिला कर्मचारी होटल में मौजूद होती हैं.

Photos: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी 12

होटल का माहौल करें चेक

यदि आप किसी नए शहर में होटल बुक किया है तो होटल को पहले अच्छे से चेक करना चाहिए और वहां का माहौल देखना चाहिए. अगर होटल में कोई भी महिला स्टाफ नहीं है, तो आप उस होटल में अपनी बुकिंग कैंसिल करवा सकती हैं.

Photos: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी 13

इमरजेंसी नंबर का करें इस्तेमाल

आप जिस जगह भी यात्रा कर रही है वहां का इमरजेंसी नंबर अपने पास जरूर रखें. ट्रिप शुरू करने से पहले खुद अपनी सफ्ती की सारी तैयारी मजबूती से कर लें ताकि आपात स्थिति में खुद का ख्याल रख सकें, अपने परिवार वालों का नंबर भी आपको याद होना चाहिए.

Photos: लड़कियों को करना चाहिए ग्राउंड फ्लोर पर ही होटल बुक, वजह जान किसी और फ्लोर पर नहीं रूकेंगी 14

सेफ्टी किट जरूर रखे

इस समय कई स्प्रे ऐसे आते हैं जिसका इस्तेमाल आप आपात स्थित में कर सकती हैं. सोलो ट्रिप प्लान करने से पहले इन चीजों का होना बहुत जरूरी है. अपने साथ आप पेपर स्प्रे, स्विस नाइफ और एक सीटी जरूर रख सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version