West Bengal : बार में बहस के दौरान चेहरे पर फोड़ दी ग्लास, दो गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र में स्थित कैमेक स्ट्रीट में एक बार के भीतर टेबल में धक्का लगने पर दो गुटों के बीच हुई बहस के बाद झड़प में हमलावर युवकों में से एक ने एक व्यवसायी के चेहरे पर शीशे की ग्लास तोड़ दी.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र में स्थित कैमेक स्ट्रीट में एक बार के भीतर टेबल में धक्का लगने पर दो गुटों के बीच हुई बहस के बाद झड़प में हमलावर युवकों में से एक ने एक व्यवसायी के चेहरे पर शीशे की ग्लास तोड़ दी. पीड़ित व्यवसायी का नाम पवन कुमार नारायणी (27) है. वह महानगर के बेलियाघाटा मेन रोड में स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है. उसे दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके चेहरे पर 23 टांके लगाये गये. डॉक्टरों का कहना है कि पवन की दाहिनी आंख से खून निकलने के कारण उसकी एक आंख की रोशनी भी जाने का भी खतरा है. पुलिस ने घटना में यासीन अनवर (24) और शाहबाज खान (26) नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों मटियाबुर्ज व गार्डेनरीच के रहनेवाले हैं. मंगलवार को दोनों आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE :महिला से आपत्तिजनक बात करने के आरोप में हरिदेवपुर सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
क्या था मामला
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि पवन अपने एक दोस्त के साथ कैमेक स्ट्रीट स्थित एक बार में गया था. देर रात तक शराब पार्टी चल रही थी. इसी बीच उस बार में पांच युवकों का एक गैंग घुसा. उस टीम में शामिल युवकों ने एक अन्य टेबल में बैठकर शराब पीना शुरू किया. पीड़ित शिकायतकर्ता की तरफ से पुलिस को बताया गया कि शराब लेने के लिए बार के भीतर काउंटर तक दोनों पक्ष समय-समय पर आवाजाही कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान युवकों के टेबल में हल्का धक्का लग गया और पांचों युवकों ने पवन को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उनमें से एक युवक पवन के पास आया और कांच की ग्लास को उसके चेहरे पर फोड़ दिया.
30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर चला आरोपियों का पता
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. बार में नाइट वीजन कैमरा नहीं होने के कारण आरोपियों का सुराग पाने में दिक्कत आ रही थी. इसी बीच पता चला कि फरार पांचों आरोपी पार्क स्ट्रीट व कैमेक स्ट्रीट के कई बार में अक्सर आते-जाते रहते हैं. इसके बाद उन इलाकों के अन्य बार में लगे कैमरे की तस्वीरों को खंगाला गया. करीब 30 कैमरों में कैद तस्वीरों को खंगालने पर आरोपियों की तस्वीरें पुलिस को मिल गयीं. इस बीच एक अन्य बार के कर्मचारी ने आरोपियों में से एक का मोबाइल नंबर उसके पास मौजूद रहने की जानकारी दी. इसी को सुराग बनाकर मटियाबुर्ज इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है. इधर एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम पीड़ित व्यवसायी के इलाज में जुटी है.
Also Read: बर्थ डे पार्टी में जाकर आलमारी से 5.50 लाख के जेवरात चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार
रिपोर्ट : विकाश कुमार गुप्ता कोलकाता