Loading election data...

Gmail का सर्वर डाउन, सैकड़ों यूजर्स ने Twitter पर की शिकायत

Gmail Down: दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों ही आउटेज से प्रभावित हुए हैं. सर्वर के डाउन होते ही यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Samir Kumar | December 10, 2022 10:57 PM

Gmail Down: दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) के ईमेल सर्विस जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों ही आउटेज से प्रभावित हुए हैं. सर्वर के डाउन होते ही यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. सैकड़ों यूजर्स ने इसको लेकर ट्विटर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि ऐप और डेस्कटॉप दोनों पर ही यूजर्स ने अपने मेल को खोलने में परेशानी का सामना किया.

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

ऐप और वेबसाइटों के ऑनलाइन स्टेटस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर रविवार शाम 7 बजे से जीमेल की सर्विस में समस्या दिखा रही है. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने ट्वीट कर आउटेज के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उपयोगकर्ता रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि जीमेल में 9:12 AM EST से समस्या हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस आउटेज का पीक लगभग 7.39 बजे था, जब 210 यूजर्स ने आउटेज की सूचना दी. फिलहाल, यह भी स्पष्ट नहीं है कि आउटेज कितने बड़े स्तर पर था. बताते चलें कि जीमेल के दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं. ईमेल ऐप 2022 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में से एक था.


सर्विस में नहीं कोई व्यवधान?

वहीं, ट्विटर पर कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि जीमेल उनके लिए डाउन है. हालांकि, गूगल वर्कस्पेस डैशबोर्ड सभी गूगल सर्विस को ग्रीन कलर में दिखा रहा है. यानि, सर्विस में कोई व्यवधान नहीं है. यह पेज उन सर्विसेस की स्थिति की जानकारी प्रदान करता है, जो गूगल वर्कस्पेस का हिस्सा हैं. वहीं, किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जीमेल के आधिकारिक हैंडल से आखिरी ट्वीट सोलह घंटे पहले का है.

Also Read: WhatsApp लेकर आया Avatar फीचर, जानें क्या है और कैसे करता है काम

Next Article

Exit mobile version