Gmail to Introduce New Features: टेक जायंट गूगल के अंडर कई प्लैटफॉर्म्स आते हैं. ये प्लैटफॉर्म्स यूजर्स के रोजमार्रा के कामों को आसान बनाने के साथ ही प्रोडक्टिविटी में भी काफी कामगार साबित होते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पता चला है कि गूगल अपने जीमेल के लिए नए फीचर्स को जोड़ने की तैयारी में हैं. अगर आप नहीं जानते तो बता दें इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल अधिकतर प्रोफेशनल लोग अपने कामकाज को करने के लिए करते हैं. आप इसका इस्तेमाल ऑफिशियल मेल, या डॉक्युमेंट्स को भेजने और रिसीव करने के लिए करते हैं. Gmail का इस्तेमाल केवल इन्हीं चीजों के लिए नहीं बल्कि, नये स्मार्टफोन को सेटअप करते समय भी किया जाता है. अगर आप भी इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें अब इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करना पहले से भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. तो चलिए जानते हैं Gmail में आने वाले समय में कौन से फीचर्स जोड़े जाने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चलता है कि आने वाले कुछ ही समय में कंपनी इस प्लैटफॉर्म पर कई कमाल के नये फीचर्स जोड़ने वाली है. इन सभी फीचर्स के जोड़े जाने के बाद प्लैटफॉर्म के इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल कर रह जाएगा. अगर आप शुरूआती दौर से इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते आये हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि हमेशा से यह प्लैटफॉर्म ऐसा नहीं था. शुरूआती दौर में यह प्लैटफॉर्म काफी सिंपल या फिर साधारण था, लेकिन समय के साथ ही कंपनी ने इसमें कई तरह के बड़े बदलाव किये और इसके साथ ही नये फीचर्स को भी प्लैटफॉर्म पर जोड़ा. इन सभी फीचर्स और अपडेट्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होता चला गया. यूजर्स के इसी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने लिए अब कंपनी फिर से नये फीचर्स को जोड़ने की तैयारी कर रही है.
Also Read: WhatsApp के ये 5 फीचर्स मचा रहे धूम, यूजर्स को आ रहे बेहद पसंद, क्या आपने किया ट्राई?
यूजर्स Gmail का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें इसके लिए कंपनी उसे यूजर फ्रेंडली बनाने पर भी काम कर रही है. कोई भी प्लैटफॉर्म जब यूजर फ्रेंडली होता है तो यूजर्स उसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं और इसके साथ ही प्लैटफॉर्म के अंदर किसी ऑप्शन को ढून्ढ निकालने में भी उन्हें परेशानी नहीं होती. रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर्स इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें इसके लिए कंपनी जल्द ही इसमें इमोजी फीचर को जोड़ने वाली है. केवल यहीं नहीं, इसके अलावा और भी कई फीचर्स को कंपनी ने लिस्टेड किया है. इन फीचर्स की लिस्ट में गूगल मीट और गूगल डॉक्स जैसे अन्य सर्विस में भी इमोजी का सपोर्ट दिया जा सकता है. एक बार ऐसा हो जाता है तो इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करना पहले से कई ज्यादा गुना मजेदार हो जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो Gmail पर इमोजी भेजने के लिए कुछ शर्तें भी होंगी। शर्तों के अनुसार ईमेल पर बीसीसी वाले मैसेज में इमोजी नहीं भेजा जा सकेगा. केवल यहीं नहीं, एन्क्रिप्टेड मैसेजेस में भी इमोजी का सपोर्ट नहीं दिया जाने वाला है. ईमेल थ्रेड में भी इमोजी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इमोजी की लिमिट भी सेट की गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार ईमेल यूजर एक मैसेज में ज्यादा से ज्यादा 20 इमोजी भेज सकेंगे. वहीं, यूजर्स मैसेज में मैक्सिमम 50 यूनिक इमोजीस भेज सकेंगे.
Also Read: स्क्रीन लॉक होने पर भी फोन की बैटरी चूसते हैं ये ऐप्स, डेटा पर भी खतरा, गूगल ने की प्ले स्टोर से छुट्टी
सामने आयी जानकारी के अनुसार जीमेल का यह नया इमोजी फीचर Android यूजर के साथ iOs यूजर्स के लिए भी जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Gmail इनबॉक्स में इमोजी प्रतिक्रियाएं लाने की योजना भी बनाई जा रही है. अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कंपनी इन सभी फीचर्स को प्लैटफॉर्म पर कब तक जोड़ती है.