नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ लगे ‘गो बैक’ के नारे, छात्रों ने दिखाये काले झंडे
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस काे नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए. गौरतलब है कि आज कुलपति की बैठक में शामिल होने के लिये राज्यपाल विश्वविद्यालय पहुंचे थे.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुतबाकि जब राज्यपाल सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (एनबीयू) पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबाकि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्यों ने राज्यपाल को काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए़. गौरतलब है कि आज कुलपति की बैठक में शामिल होने के लिये राज्यपाल विश्वविद्यालय पहुंचे थे. हालाॅकि विरोध के बावजूद बैठक शुरु हो गई है.
#WATCH | Members of West Bengal Trinamool Chhatra Parishad show black flags to Governor CV Ananda Bose at North Bengal University, Siliguri.
Governor has arrived here to hold a meeting with Vice Chancellors. pic.twitter.com/OZR6oAN6qA— ANI (@ANI) June 28, 2023
राज्यपाल ने 13 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक बुलाई थी. मिली जानकारी के अनुसार बैठक को विफल करने की कोशिश की जा रही है, इसकी शिकायत मिलने के बाद राज्यपाल सोमवार को यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. विरोध प्रदर्शन के बाद भी राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, मुझे पता चल गया कि हकीकत में क्या चल रहा है. बैठक को रोकने की सारी कोशिश असफल कर दी जाएगी. वहीं आज कुलपतियों के साथ बैठक शुरु हो गई है.
Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के बहाने ममता बनर्जी सरकार पर बरसे सीपीआईएम नेता मो सलीम, कही ये बात विश्वविद्यालयों की शिक्षा में सुधार पर राज्यपाल ने की चर्* बैठक के बाद राज्यपाल ने बताया कि विश्वविद्यालयों की शिक्षा में सुधार पर कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है.
* हमारा पहला उद्देश्य बंगाल में विश्वविद्यालयीन शिक्षा का गुणात्मक सुधार करना है . बंगाल के विश्वविद्यालय देश में सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए.
* उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रयास करें कि बंगाल की नई पीढ़ी को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाएं .
* हम बंगाल को देश का शैक्षिक केंद्र बनाने का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करेंगे.
* कुलपतियों की स्वतंत्रता और उनमें भरोसे का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में जो कुछ भी किया जाना है वह उनके (कुलपतियों) द्वारा ही सर्वथा उचित तरीके से किया जाएगा.