Goa Assembly Election 2022 गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व नेता जोसेफ सिकेरा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए है. कलंगुट से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे जाने पर जोसेफ सिकेरा ने कहा कि अगर पार्टी मुझे टिकट देती है, तो मैं अपना सारा जोश उसी पर लगा दूंगा.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कलंगुट के पूर्व सरपंच जोसेफ सिकेरा आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने कलंगुट में अपनी पार्टी को फिर से मजबूत किया है और निश्चित रूप से हम गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं.
Goa: Former Congress leader Joseph Sequeira joins BJP in presence of Chief Minister Pramod Sawant
On being asked if he would contest the Assembly election from Calangute, Sequeira says, "If the party gives me a ticket, then I will put all my zeal towards it." pic.twitter.com/5VmVRQlDYi
— ANI (@ANI) January 25, 2022
वहीं, कलांगुटे विधानसभा क्षेत्र से आने वाले जोसेफ सिकेरा के इस सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, इस सीट से पिछली बार बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले माइकल लोबो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसे में पाला बदलकर बीजेपी में जाने वाले जोसेफ सिकेरा का कलांगुटे से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले गोवा सरकार में मंत्री पद पर मौजूद माइकल लोबो ने इस्तीफा दिया था. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने कांग्रेस में आने का एलान किया था. आरोप लगाया कि गोवा में बीजेपी मनोहर पर्रिकर की विरासत को भूल चुकी है. उन्होंने कलांगुटे विधानसभा के लोगों से उम्मीद जताते हुए कहा कि आप लोग मेरे फैसले का साथ देंगे. पिछली बार वो इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे, इस बार पार्टी अलग है. हालांकि, भले ही पार्टियां बदल गई हों, लेकिन इस सीट पर दोनों उम्मीदवार वही हो सकते हैं, जो पिछले चुनाव में थे.
Also Read: बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह ने दिल्ली में अमित शाह समेत इन नेताओं से की मुलाकात, जानें क्या कहा