Loading election data...

Sonali Phogat की मौत का सच जल्द आएगा सामने? अब CBI करेगी केस की जांच, परिवार ने कही ये बात

भाजपा की नेता सोनाली फोगाट पिछले महीने गोवा में मृत पायी गई थी. जिसके बाद सोनाली के भाई ने उनके दो सहयोगियों पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था. अब इस केस में अपडेट आया है कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी.

By Divya Keshri | September 13, 2022 7:17 AM

Sonali Phogat Case: भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हुई थी. सोनाली की मौत के बाद कई तरह की चीजें सामने आई, जिससे आशंका जताई गई कि उनकी हत्या हुई है. अब नया अपडेट सामने आया है. इसके मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक्ट्रेस की मौत के मामले को सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिये.

सीबीआई करेगी सोनाली फोगाट की मौत की जांच

सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से जांच कराने का आदेश गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुरोध के बाद आया है. मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.

परिवार ने कही ये बात

सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने के केंद्र के फैसले का उनके परिवार ने सोमवार को स्वागत किया. सोनाली के भाई रिंकू फोगाट ने कहा, ‘हमारा परिवार शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि परिवार को सोनाली फोगाट की मौत के पीछे ‘साजिश’ का संदेह है और केवल सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है. रिंकू ने विश्वास जताया कि एजेंसी मामले की गहराई से जांच करेगी.

Also Read: Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए
अबतक ये लोग हुए गिरफ्तार

इस मामले में अब तक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने दत्ताप्रसाद गांवकर को भी गिरफ्तार किया है, जिसने सागवान और सिंह को कथित तौर पर मादक पदार्थ मुहैया कराया था और दोनों ने वह फोगाट को दिया था. एक अन्य गिरफ्तार व्यक्ति एडविन न्यून्स उत्तरी गोवा जिले में कर्लीज रेस्तरां का मालिक है, जहां फोगाट और उसके सहयोगियों ने उस रात ‘पार्टी’ की थी. मामले में पुलिस ने उत्तरी गोवा के अंजुना निवासी और मादक पदार्थों के कथित तस्कर रामा मांड्रेकर को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कही थी ये बात

पुलिस ने कहा था कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने कथित तौर पर पानी में कोई ‘‘पदार्थ” मिलाया और फोगाट को पीने के लिए मजबूर किया. चिकित्सकों ने कहा कि फोगाट को दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उनके भाई ने आरोप लगाया कि उनकी मौत में सांगवान और सिंह की भूमिका है. भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version