VIDEO: लॉकडाउन में डांसर से कराया तमंचे पर डिस्को, भाई समेत दूल्हा गया जेल, दूल्हन के पिता समेत 50 से अधिक पर FIR

लॉकडाउन में शादी के दौरान नर्तकियों का डांस कराना वर-वधू पक्ष को महंगा पड़ गया. पुलिस ने महामारी अधिनियम और ऑर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दूल्हा और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जादोपुर थाने के जागीरी टोले का है. जादोपुर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दूल्हा जादोपुर थाने के मंगुरहा निवासी अनिल सिंह व इनके बड़े भाई सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2021 1:03 PM

लॉकडाउन में शादी के दौरान नर्तकियों का डांस कराना वर-वधू पक्ष को महंगा पड़ गया. पुलिस ने महामारी अधिनियम और ऑर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दूल्हा और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जादोपुर थाने के जागीरी टोले का है. जादोपुर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दूल्हा जादोपुर थाने के मंगुरहा निवासी अनिल सिंह व इनके बड़े भाई सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

सरपंच पति ने नर्तकी को थमाए हथियार, पुलिस कर रही छापेमारी

मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में सरपंच पति के द्वारा दोनों हथियार नर्तकी को दिये गये थे. नर्तकी ने भी डांस करने के बाद दोनों हथियार को सरपंच पति को सौंप दिया. शादी के लिए वर-वधू पक्ष की ओर से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी और न ही थाने को सूचना दी गयी थी. पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

वधू के पिता समेत 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

जादोपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के बयान पर स्थानीय सरपंच पति संजय सिंह, वधू के पिता अशोक प्रसाद, दूल्हा अनिल कुमार, सुभाष कुमार, तथा सुर संगम ऑर्केस्ट्रा के संचालक समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी रोग अधिनियम और ऑर्म्स एक्ट का धारा लगाया गया है.

Also Read: बिहार के जेल में कोरोना का कहर, गोपालगंज मंडल कारा में 86 कैदी हुए पॉजिटिव, मचा हड़कंप


क्या है पूरा मामला

जादोपुर थाने के जागीरी टोला में 14 मई को अशोक प्रसाद की बेटी की शादी थी. मंगुरहा गांव से बरात आयी थी. इसमें बरातियों के लिए ऑर्केस्ट्रा का प्रबंध किया गया था. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध है, जिसका उल्लंघन किया गया. नर्तकी का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें नर्तकी अपने दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर डांस कर रही है और बाद में उस दोनों रिवॉल्वर को सरपंचपति संजय सिंह के हाथों में दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आनंद कुमार के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version