23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं, गिरिडीह के मंदिर में दानपेटी तोड़ नगदी ले उड़े चोर

गिरिडीह में लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है. ताजा मामला दुर्गा मंडप का है. दरअसल, देर रात शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह शहर में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा है. पिछले एक-दो माह से लगातार शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है. इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. देर रात को भी शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना सुबह उस वक्त हुई जब मंदिर के पुजारी गोपाल पांडेय मंदिर का ताला खोलने के लिए पहुंचे. इसके बाद चोरी की घटना की सूचना पूजा समिति के पदाधिकारियों को दी गयी.

इलाके में गश्ती तेज करने की मांग

इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पूजा समिति के संजय कुमार सिन्हा, राजकमल राज, रंजय बरदियार, पिंटू कुमार, रंजीत समेत अन्य सदस्य भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया गया कि मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है. लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और इलाके में गश्ती तेज करने की मांग की है.

बता दें इससे पहले झंडा मैदान पुराना जेल परिसर के पास स्थित मंदिर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया था. यंहा से चोरों ने दानपेटी तोड़ कर नगदी समेत सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी की चोरी कर फरार हो गया था.

Also Read: गिरिडीह में चोरों का आतंक, मंदिर में रखे दानपेटी तोड़ नगदी पर किया हाथ साफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें