21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: गोड्डा शहर में जमीन विवाद में चली गोली, लोगों में दहशत, दुकानें हो गयीं बंद

Jharkhand Crime News|गोली चलने की सूचना पर नगर थाने में पदस्थापित प्रभारी थानेदार राजीव रंजन सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने भी घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की और रौशन कुमार व प्रमोद मंडल के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली.

Jharkhand Crime News: गोड्डा शहर में दिन-दहाड़े हवाई फायरिंग की घटनाएं हुई है. घटना गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर पुष्पांजलि से आगे एटीएम के सामने की गली में रौशन कुमार व प्रमोद मंडल के घर पर हुई है. हवाई फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दोनों के घर की दीवार में चार राउंड गोली चलने के निशान पाये गये हैं. पुलिस की ओर से घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया गया है.

गोली चलने की सूचना पर नगर थाने में पदस्थापित प्रभारी थानेदार राजीव रंजन सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने भी घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की और रौशन कुमार व प्रमोद मंडल के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली.

Also Read: राहुल गांधी को संसद से निकालने का वक्त आ गया, लोकसभा में बोले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे

परिजनों को शांति बनाये रखने व निर्भीक रहने के लिए आश्वस्त किया. पड़ताल में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद परिजनों से पूछताछ की है. पुलिस ने सबों को नगर थाने बुलाया है. वहीं, विपक्षी पार्टियों को भी पूछताछ के लिए नगर थाने में बुलाया गया है.

गोलीकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं जिसे पकड़ने में पुलिस लगी हुई है. इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो ने बताया कि पूछताछ के लिए बुलाये गये ब्रह्मानंद मंडल व अनिल मंडल को हिरासत में ले लिया गया है.

Also Read: गोड्डा के सुंडमारा नदी की रेत में दबा मिला महिला का सिर और हाथ, पुलिस ने किया जब्त
निर्माण कार्य बंद कराने को लेकर चलायी गयी गोली

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दहशत में रह रहे प्रमोद मंडल के परिजनों ने बताया कि विवादित जमीन पर ईंट आदि गिराया गया था, जिस पर निर्माण कार्य चल रहा था. इसे रोकने के लिए परिवार के लोग गये थे. विवादित जमीन पर तोड़-फोड़ का काम किया जा रहा था, जिसका विरोध प्रमोद मंडल के परिजनों के द्वारा किया गया.

इस पर आये लोगों ने गली में घुसकर ताबतोड़ चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी. गोली प्रमोद मंडल व रौशन के बालकनी की दीवार में जा लगी, जिसके कारण दीवार में चार पांच स्थानों पर छेद होने के निशान पुलिस को मिले हैं. घटना के बाद परिजन दहशत में आ गये तथा आसपास के लोग भी डर गये.

Also Read: झारखंड : कुदाल और टोकरी थाम तालाब साफ करने में जुटी गोड्डा की सैकड़ों महिलाएं, जमकर हुई तारीफ
पूर्व से चला आ रहा है जमीन विवाद का मामला

एक पक्ष अनिल मंडल के द्वारा उक्त 10 धूर जमीन की रजिस्ट्री अशोक तिवारी के नाम किया गया है. दो माह पहले भी पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ी थी. दोनों के बीच विवाद हुआ था. इधर एक माह पहले भी जमीन को लेकर पथराव की घटना हुई थी. मिर्च पावडर आदि का छिडकाव किया गया था, जो पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हो गया.

शुक्रवार को हुई घटना को लेकर प्रमोद मंडल सहित उनके परिजनों का कहना है कि अनिल मंडल व ब्रह्मानंद मंडल के द्वारा जबरन उनके हिस्से की जमीन को दूसरे के नाम कर दिया गया है, जबकि अनिल व ब्रह्मानंद के हिस्से में नहीं है. भय दिखाकर जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि प्रमोद मंडल के दिये गये आवेदन के बाद कुल पांच लोगो पर जान मारने की नीयत से गोली चलाने का मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य रूप से मुन्ना तिवारी, नीरज सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, चीकू चौधरी, अनिल मंडल, ब्रह्मानंद मंडल आदि का नाम शामिल है.

गुड्डू सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने गोली चालन की घटना के आरोप में गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी करने गयी टीम को सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि आरोपी नीरज सिंह उर्फ गुड्डू दियारा गांव का है. गोली कांड का नामजद आरोपी है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

गोड्डा के एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. दिन-दहाड़े गोलीकांड की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें