Loading election data...

सांसद डॉ निशिकांत दुबे की तत्परता से अरबों की राशि से हो रहा गोड्डा का विकास

सांसद की पहल पर गोड्डा से महागामा पीरपैंती तक रेलवे लाइन का काम वर्ष 2024 में आरंभ हो जायेगी. 468 करोड़ की लागत से इस रेल परियोजना को सीधे रेल मंत्रालय पूरी खर्च पर बनाने का काम कर रही है. इस परियोजना के बाद गोड्डा का रेल से संपूर्ण जुड़ाव हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 2:55 PM

गोड्डा जिले के विकास में वर्ष 2024 महत्वपूर्ण साबित होगा. इस वर्ष राज्य ही नहीं, देश स्तर की बड़ी योजनाएं पूर्ण होकर लोगों को फायदा देने का काम करेगा. सबसे बड़ी योजनाएं, जो युद्ध स्तर पर चल रही है. इसे सरजमीं पर उतारने का श्रेय गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को जाता है.

हंसडीहा-गोड्डा-महागामा फोर लेन सड़क

वर्ष 2024 के लिए यह योजना देश की आजादी के बाद सड़क योजनाओं की बड़ी अध्याय को आरंभ करेगी. हजार करोड़ की यह योजना हंसडीहा से लेकर महागामा तक फोर लेन बनने के बाद सड़क का जुड़ाव बिहार से लेकर नेपाल तक हो जायेगा. इस सड़क का उदघाटन वर्ष 2024 में ही किया जाना है. इसका काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

गोड्डा-महागामापीरपैंती रेलवे लाइन

सांसद की पहल पर गोड्डा से महागामा पीरपैंती तक रेलवे लाइन का काम वर्ष 2024 में आरंभ हो जायेगी. 468 करोड़ की लागत से इस रेल परियोजना को सीधे रेल मंत्रालय पूरी खर्च पर बनाने का काम कर रही है. इस परियोजना के बाद गोड्डा का रेल से संपूर्ण जुड़ाव हो जायेगा.

महागामा में 300 बेड का अस्पताल

महागामा में कोल इंडिया की ओर से तीन सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. इस परियोजना में राजमहल कोल परियोजना की ओर से सारी रकम खर्च की जा रही है. इस अस्पताल के बन जाने से जिला ही नहीं बल्कि विभिन्न जिले व राज्य के बाहर के मरीजों का इलाज संभव होगा.

Also Read: देवघर: सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित तीन-चार अज्ञात पर मवेशी भगाने व बांग्लादेशी कहने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज

Next Article

Exit mobile version