गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने बसंतराय में रखी 10 करोड 72 लाख के सामुदायिक अस्पताल भवन की आधारशिला

डॉ दूबे ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से लोगों की लंबे समय से मांग भी रही है कि यहां बेहतर अस्पताल खेला जाये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाने से तकरीबन डेढ़ लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 4:34 AM

गोड्डा : बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब बसंतराय तालाब के किनारे 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास सांसद डॉ निशिकांत दूवे व विधायक अमित मंडल ने संयुक्त रूप से नारियाल फोड कर किया. 10 करोड़ 72 लाख 48 हजार रुपये की लागत से बनने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास से पूर्व भूमि पूजन किया गया. अपने संबोधन में डॉ दूवे ने कहा कि बसंतराय प्रखंड पिछड़ा क्षेत्र रहा है. यहां स्वास्थ्य सुवधा की सबसे ज्यादा जरूरत थी.

आप वोट दे या ना दें ,क्षेत्र का विकास करता रहुंगा

डॉ दूबे ने संबोधन में कहा कि मैं हमेशा विकास को प्राथमिकता देते आया हूं हिंदू – मुस्लिम की राजनीति कभी नहीं किया हूं.इस बार भी आप हमे वोट दे या ना दें मगर में क्षेत्र का विकास लगातार करता रहुंगा. लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है .जो भी विकास का कार्य है सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 75 सालों में जो कार्य कांग्रेस ने नहीं किया वह भाजपा के शासन काल में कर दिखाया है. वे हिन्दू मुस्लिम की राजनीति नहीं करते हैं. मालूम हो कि अल्पसंख्यक बाहुल्य बसंतराय क्षेत्र में सांसद की ओर से लगातार विकास के कई बडे कार्य किये जा रहैं है.

लोगों की लंबे समय से मांग थी

डॉ दूबे ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से लोगों की लंबे समय से मांग भी रही है कि यहां बेहतर अस्पताल खेला जाये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाने से तकरीबन डेढ़ लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. श्री दूबे ने जोर देकर कहा कि बसंतराय के ऐतिहासिक तालाब का समुचित विकास किया जाएगा .इस तालाब को क्षेत्र के लोगों के लिये पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया जायेगा. ताकि क्षेत्र के लोगों का भी विकास हो पाये. कहा कि जितना अच्छा तालाब है उतना ही लोगों ने इसे बुरे हाल में लाकर खडा कर दिया है. तालाब के चारों ओर हो रखे अतिक्रमण पर श्री दूबे ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नवनिर्मित अस्पताल को छोड़कर हर हाल में बुलडोजर चलाकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. . ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण होने से इस क्षेत्र के लोगों का विकास होगा.श्री दूबे ने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए भी खर्च करना पड़े तो किया जायेगा.

गोड्डा विधायक ने क्या कहा

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि विकास के मामले पर भाजपा कभी समझौता नहीं करती है. मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ सभी धर्म के लोगों को एक सामान मिलता है व आगे भ्री मिलती रहेगी. कहा कि सरकारी तंत्र अपने में सुधार कर लें , नहीं तो करवाई कि जाएगी.मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, प्रमुख अंजर अहमद,राजेश झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात चंद्र दास,जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, अरशद वहाब,राघवेंद्र सिंह,सेवी संतोष सिंह,कृष्ण कन्हैया, परिणिता झा,जयप्रकाश जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा़ प्रमोद झा, संवेदक अभिजीत देव उपस्थित थे.

Also Read: देवघर : नये साल में शुरू होगा क्यू कॉम्पलेक्स फेज-2 का काम, सावन तक बन जायेगी ऊपरी मंजिल

Next Article

Exit mobile version