गोड्डा : प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस वाहन पर भी पथराव दारोगा हुए चोटिल

मारपीट में घायल व स्थानीय लोगों ने गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग पथरा चौक को घंटों जाम कर दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. समझाने के लिये एसडीपीओ पहुंचे तो लोगों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 1:00 PM
an image

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक पर बुधवार की शाम दो गुटों के बीच किसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना हुई. गोड्डा का पथरा चौक रणक्षेत्र बन गया. मारपीट की इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. पथराव में नगर थाना के दारोगा उमेश मोदी भी चोटिल हो गये. उनके सिर में चोट आयी है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उग्र लोगों ने दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम बेलारी गांव के युवक काली की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे. तभी पथरा चौक पर मारपीट की घटना हो गयी.


लाठी एवं डंडे से हुआ हमला

अस्पताल में भर्ती खगेंद्र महतो व मनीष महतो के परिजनों ने बताया कि पथरा गांव के विरंजन यादव, निरंजन यादव व सोहित यादव आदि ने युवकों पर धारदार हथियार व डंडा से हमला कर दिया. इसमें खगेंद्र व मनीष के साथ साथ अजय महतो, भवानी देवी व यमुना महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं जानकारी होने पर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक सहित मुकेश कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, मनोरंजन कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे व मामले की जानकारी की. घटना में जख्मी दारोगा उमेश मोदी को प्राथमिक उपचार के बाद आइसीयू में भर्ती करा दिया गया है.

पथरा चौक जाम कर नारेबाजी की : मारपीट में घायल व स्थानीय लोगों ने गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग पथरा चौक को घंटों जाम कर दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. समझाने के लिये एसडीपीओ पहुंचे तो लोगों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

Also Read: गोड्डा : पैसे की लालच में महागामा के प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टरों ने रेफरल अस्पताल में तैनात किये बिचौलिये

Exit mobile version