गोड्डा : दुपट्टे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों का ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक युवती के पिता के आवेदन पर मृतका के पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ना को लेकर थाना मे प्राथमिक दर्ज की गयी है. पुलिस फरार आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 1:30 PM
an image

महागामा थाना क्षेत्र के चिचोहरी गांव के पिंटू यादव की 20 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी का संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. महिला का शव मकान के बरामदे में दुपट्टा के सहारे बांस से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि घटना के समय घर में कोई नहीं था. परिवार के सभी सदस्य धान काटने के लिए बहियार गये थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजन बहियार से घर पहुंचने पर विवाहिता के शव को घर के ठाठ में बांस के सहारे दुपट्टे से लटका पाया. इसके बाद परिजन ने घटना की सूचना महागामा पुलिस को दी . थाना प्रभारी अरुण कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. बताया जाता है कि मृतिका की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी पथरगामा थाना क्षेत्र के बंदनवार गांव में हुई थी, जहां शादी के करीब दो वर्ष बाद पति-पत्नी में आपसी सहमति से अलग हो गये थे. बाद में मृतक युवती ने अपने चिचोहरी गांव के ही युवक पिंटू से चार माह पूर्व शादी रचायी थी. पहली शादी में युवती को एक बच्ची भी है. घटना का कारण पारिवारिक कलह भी बताया जाता है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक युवती के पिता के आवेदन पर मृतका के पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ना को लेकर थाना मे प्राथमिक दर्ज की गयी है. पुलिस फरार आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गयी है.


सुंदरपहाड़ी में

पत्थर से कूच कर की गयी थी हत्या

गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र डोमडीह जंगल में मिले शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. शव को तो मंगलवार को ही बरामद किये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी हैं. खैर मामले में सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस लगी है. भनक मिलने पर बारिशटांड़ गांव में मृतक की फोटो लेकर पहचान करने की कोशिश की गयी. पर वहां भी पता नहीं चल पाया. पुलिस ने यह भी संभावना जतायी है कि संभवत कहीं से मारकर फेंक दिया गया हो. घटना कैसे हुई. इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. मालूम हो कि मंगलवार को थाना क्षेत्र से तकरीबन 5-6 किमी की दूरी पर डोमडीह जंगल की झाडी में अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. युवक की हत्या की गयी थी. युवक के चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

Also Read: गोड्डा : प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस वाहन पर भी पथराव दारोगा हुए चोटिल

Exit mobile version