गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर हटिया चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. बताया जाता है कि सेंट्रलाइज्ड एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. क्षति का अनुमान नहीं लग पाया है. दममलकर्मियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दिन के तकरीबन 10.30 बजे के आसपास घटना हुई थी. प्रतिष्ठान के संचालक को इसकी जानकारी तब हुई, जब प्रतिष्ठान खोलने आये कर्मियों को खोलने के साथ ही धुआं निकलता दिखायी दिया. लेकिन तब तक धुंआ इतना भर गया था कि प्रतिष्ठान के अंदर पैर रखना मुश्किल था. बड़ी मुश्किल से आग बुझाने की कवायद की गयी. आगजनी की घटना को देखते हुए नगर थाना की पुलिस को पहले सूचना दी गयी. थाना प्रभारी ने ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद दमकल का वाहन तो पहुंच गया.
आग बुझाने के लिए बिल्डिंग में घुसने के रास्ते बंद था. अगलगी की घटना दुकान के पहली मंजिल पर हुई. दुकान में जाने के लिए मात्र एक रास्ता था, जो धुआं के भर जाने के कारण दम घुटने जैसे स्थिति वाला थी. इसलिए कर्मी प्रवेश नहीं कर पाये. ऐसे में बिल्डिंग के दूसरी छोर की दीवार को काटकर कर्मियों ने प्रवेश किया. वह भी जान हथेली पर डाल कर. तब तक भी दमकल विभाग के कर्मी प्रवेश नहीं कर सके. समान बर्बादी होने के डर से दमकलकर्मियों को पानी आदि छिड़काव की परमिशन नहीं दी गयी थी, जिस मंजिल में आग लगी थी, उस मंजिल के डिस्प्ले शीशे को तोड़ कर बिल्डिंग में फैले धुआं को निकाला गया. इसके बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना से प्रतिष्ठान के सामने अफरातफरी का माहौल हो गया. दमकल वाहन के पहुंचने व भीड़ लगने के कारण आवाजाही में भी परेशानी हुई. मौके पर गोड्डा नगर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, एसआइ उमेश मोदी समेत दर्जनों जवान मौजूद थे.