बोआरीजोर : राजमहल कोल परियोजना के दो दिवसीय दौरे पर सीएमडी एपी पांडा व तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय पहुंचे. उन्होंने परियोजना क्षेत्र हुर्रासी में नवनिर्मित सीएचपी साइट का निरीक्षण किया. गुणवत्ता के साथ निर्माण करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने परियोजना के खनन क्षेत्र तालझारी साइड, बसडीहा साइड, लौहंडिया साइड, बीएलएस साइड, डीप खनन क्षेत्र व कोयला लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया. परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक को निर्देश देते कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर खनन का कार्य करें. वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें. उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना इसीएल की सबसे बड़ी परियोजना है. कोयला उत्पादन पर पूरा ईसीएल निर्भर रहता है.
सीएमडी के द्वारा गोड्डा के राजमहल परियोजना क्षेत्र में कार्य करने वाले पुनर्वास व विस्थापन दल के पदाधिकारी के साथ भी बैठक कर निर्देश देते हुए कहा कि पुनर्वास के कार्य में तेजी लाया जाये. पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जमीनदाता के साथ मधुर संबंध बना कर कार्य करें. सीएमडी व तकनीकी निदेशक को गुलदस्ता देकर महाप्रबंधक प्रभारी ने स्वागत किया. मौके पर महाप्रबंधक परिचालन पीके नायक, ओम प्रकाश चौबे, दीपक कुमार वर्मा, एसके गायकवाड, मनोज कुमार, संतोष कुमार प्रधान आदि उपस्थित थे.
Also Read: गोड्डा: शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा संपन्न कराने में प्रशासन ने सहयोग का किया अनुरोध