गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में थम नहीं रहा मलेरिया का कहर, फिर से गयी दो मासूमों की जान
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुधवार को कैंप लगाकर 101 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के दौरान 39 व्यक्ति मलेरिया से संक्रमित पाये गये हैं. जांच के दौरान बुधवार को बड़ा धमड़ी पंचायत के धावडंगाल से सात, गोराडीह पंचायत से सात एवं जोलो से पांच लोग संक्रमित मिले.
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में मलेरिया से प्रकोप घटने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रखंड के सिंदरी जोला गांव की आठ वर्षीय बच्ची जयंती कुमारी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बुधवार को हो गयी. उसे मंगलवार को ही भर्ती कराया गया था. इससे पहले उसका इलाज सुंदरपहाड़ी अस्पताल में चल रहा था. बच्ची बुखार से पीड़ित थी. वहीं प्रखंड क्षेत्र के बड़ा पाकतरी गांव में भी एक बच्चे की मौत हो गयी. मुखिया धर्मेंद्र पहाड़िया ने बताया है कि संताली टोला के हेमलाल हांसदा के सात वर्षीय पुत्र श्रीजल हांसदा बुखार से पीड़ित था. उसकी मौत मंगलवार की देर रात हो गयी.
कैंप में 101 लोगों की हुई जांच, 39 मिले मलेरिया पीड़ित
इधर, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुधवार को कैंप लगाकर 101 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के दौरान 39 व्यक्ति मलेरिया से संक्रमित पाये गये हैं. जांच के दौरान बुधवार को बड़ा धमड़ी पंचायत के धावडंगाल से सात, गोराडीह पंचायत से सात एवं जोलो से पांच लोग संक्रमित मिले.