गोड्डा : एस जयशंकर देंगे बड़ी सौगात, अब विदेश जाना होगा आसान
विदेश मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने 2019 में इसकी घोषणा की थी. जिले के लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का काम जायेगा.
गोड्डा के लोगों को छह दिनों बाद डाकघर व डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उपहार मिलेगा. सांसद डॉ निशिकांत दुबे 24 नवंबर को डाकघर व पासपोर्ट सेवा केंद्र गोड्डावासियों को सौंप देंगे. शुभारंभ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर नयी दिल्ली से वर्चुअल मोड करेंगे. सांसद डॉ दुबे गोड्डा डाकघर में स्वयं उपस्थित होकर जिले के लोगों के साथ सेवा व सुविधा की जानकारी शेयर करेंगे. केंद्रीय विदेश मंत्री दिन के 3.30 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सांसद जनसभा को संबोधित करेंगे. 24 नवंबर को डाकघर व डाकघर सेवा केंद्र के उद्घाटन को लेकर नवनिर्मित डाकघर सज धज कर तैयार हो गया है. ग्लो साइनबोर्ड के साथ भव्य लाइटें लगायीं गय हैं. भवन के ऊपर पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी बोर्ड लग गया है. वाहनों की पार्किंग के लिए शेड की व्यवस्था की गयी है.
15 लाख लोगों को था सेवा चालू होने का इंतजार
गोड्डा की करीब पंद्रह लाख की आबादी को अरसे से पासपोर्ट सेवा केंद्र के चालू होने का इंतजार था. विदेश मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने 2019 में इसकी घोषणा की थी. जिले के लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का काम जायेगा. सांसद ने अपनी बातों को अमलीजामा पहनाते हुए गोड्डा में डाकसेवा केंद्र की स्वीकृति दिलायी.
पुलिस वाहन पर पथराव केस में सात नामजद व 20 अज्ञात प्राथमिकी दर्ज
पोड़ैयाहाट : देवड़ाड थाना क्षेत्र के पर परघोडीह गांव पुलिस वाहन पर पथराव कर शीशा तोड़ने के मामले पर सात नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 38/23 दर्ज करा पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि देवडांड थाना प्रभारी छठ घाटों का निरीक्षण के बाद देर शाम परघोडीह किसी नोटिस के लिए गए थे. इसी अवैध बालू लोड गाड़ी को थाना प्रभारी पकड़ लिया. इसके बाद हटिया के ग्रामीणों ने थाने की गाड़ी पर पथराव कर दिया. गाड़ी के आगे का शीशा टूट गया. लोगों ने ट्रैक्टर को प्रशासन की चंगुल से छुड़ा लिया. इसके बाद छापेमारी के दौरान नामजद व्यक्ति के भाई और नामजद व्यक्ति के पिता को पूछताछ के लिए देवडांड़ थाने लाया गया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सात नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की गयी है.