15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक पूरा होगा गोड्डा रेलवे स्टेशन का काम : डॉ. निशिकांत दुबे

सांसद ने पोड़ैयाहाट, गोड्डा एवं पथरगामा में वे साइड ऐमिनिटी सेंटर के बारे में बताया कि उक्त तीनों बाइपास में मेडिकल, फ्यूल रिफिलिंग, खाने-पीने का होटल, वास रूम आदि की व्यवस्था रहेगी. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि उक्त वे साइड एमिनिटी का कार्य भी जल्द आरंभ कर दिया जायेगा.

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण कर अमृत भारत योजना के तहत किये जा रहे निर्माण व साज सज्जा का अवलोकन किया. सांसद ने इस दौरान स्टेशन पर बन रहे वार्ड, लिफ्ट, एक्सलेटर, साधारण यात्रियों के बैठने, वेटिंग रूम के अलावा अन्य कार्य का भी निरीक्षण किया. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि रेलवे स्टेशन में हो रहे कार्य को मार्च तक पूरा कर लिया जाना है. दौरान सारी सुविधायें जो पूर्व से निर्देशित है, ससमय पूरा कर स्टेशन को अपटूडेट बनाया जायेगा.

सांसद ने किया फोर लेन सड़क का निरीक्षण

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस दौरान हंसडीहा से महागामा तक बन रहे फोर लेन सड़क का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने पोड़ैयाहाट, गोड्डा एवं पथरगामा में वे साइड ऐमिनिटी सेंटर के बारे में बताया कि उक्त तीनों बाइपास में मेडिकल, फ्यूल रिफिलिंग, खाने-पीने का होटल, वास रूम आदि की व्यवस्था रहेगी. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि उक्त वे साइड एमिनिटी का कार्य भी जल्द आरंभ कर दिया जायेगा. जानकारी में बताया कि हंसडीहा से गोड्डा आने के क्रम में चार स्थानों पर तथा गोड्डा से महागामा तक कुल 13 यानि कुल 17 स्थानों में मुआवजे के कारण ठेका कंपनी डीबीएल का कार्य प्रभावित है. श्री दुबे ने मामले पर पदाधिकारियों को अविलंब जमीन का मुआवजा देकर कार्य में प्रगति लाने का भी निर्देश दिया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, अनिल कुमार साह आदि मौजूद थे.

Also Read: मधुपुर- रांची एक्सप्रेस को सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें