ठाकुरगंगटी के खरखोदिया पंचायत के मायाराम पोखर में रविवार की सुबह महिला की लाश बरामद की गयी है. महिला के शव की पहचान मनीषा कुमारी (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. महिला खरखोदिया गांव की ही बतायी जाती है. महिला की जघन्य रूप से हत्या की गयी है. उसके हाथ व पैर को बांध कर तालाब में फेंक दिया गया था. उसी हालत में शव को पानी से बाहर निकाला गया. संभावना जतायी जा रही है कि महिला की हत्या कर तालाब में शव को हाथ व पैर बांधकर फेंक दिया गया था. क्योंकि जिस प्रकार से महिला की हत्या की गयी है, उसी से अंदाजा लगाया जा रहा है. महिला के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. सिर पर भी चोट के निशान है. अनुमान लगाया गया जा रहा है कि पहले महिला को बुरी तरह से पीटा गया है. उसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया. शव निकलने के बाद परिजन फुट-फुट कर रोने लगे. वहीं बच्चों का हाल भी देखने लायक नहीं था. जानकारी मिलने पर हजारों की भीड़ तालाब के समीप जमा हो गयी. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस द्वारा ही शव की शिनाख्त की गयी. घटना के कारण का पता पुलिस नहीं लगा पायी है. कारण का पता लगाने की टोह में पुलिस लगी है. जानकारी होने पर ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस के अलावा महागामा एसडीपीओ भी पहुंच गये थे. उन्होंने भी घटना की जानकारी ली व परिजनों से भी पूछताछ की.
पुलिस के अनुसार महिला का पति जितेंद्र मंडल बाहर में मजदूरी करता है. महिला अपने चारों बच्चे को लेकर ठाकुरगंगटी में अकेले रहती थी. शनिवार की शाम धान आदि काटकर बहियार से आयी थी. बताया जाता है कि महिला चारों बच्चों को घर के अंदर बंद करके शौच आदि के बहाने गयी थी तथा घर के बाहर ताला जड़ दिया गया था. सुबह उठने पर बच्चे को महिला की लाश मिली.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस : पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है तथा जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार हर पहलु से जांच की जा रही है. एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जाएगा.
Also Read: गोड्डा : 2016 की घटना से सबक नहीं ले रहा है राजमहल कोल परियोजना प्रबंधन, हादसे का कर रहा इंतजार